IND vs WI टेस्ट सीरीज से पहले टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, अब ये खूंखार ऑलराउंडर चोटिल होकर पूरी सीरीज से हुआ बाहर

Published - 30 Sep 2025, 11:01 AM | Updated - 30 Sep 2025, 11:03 AM

IND vs WI

Ind vs WI: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए 25 सितंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान कर दिया था। साल 2025 में भारत पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज (Ind vs WI) खेलने वाला है, जबकि उनके सामने कैरेबियाई टीम होने वाली है, जिन्होंने साल 2013 में आखिरी बार टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था।

वहीं, इस सीरीज (Ind vs WI) के लिए टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी जैसे तीन धाकड़ ऑलराउंडर्स को शामिल किया गया है, लेकिन सीरीज (Ind vs WI) के शुरू होने से पहले ही टीम पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अचानक से एक खूंखार ऑलराउंडर चोटिल होकर पूरी सीरीज (Ind vs WI) से बाहर हो गया है, जिसके बाद टीम प्रबंधन की चिंताएं बढ़ गई हैं।

Ind vs WI: ये खिलाड़ी हुआ सीरीज से बाहर

जहां एक तरफ भारत-वेस्टइंडीज (Ind vs WI) के बीच 2 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है तो दूसरी ओर 1 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलियन टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज का शुभआरंभ करना है। लेकिन, उससे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को करारा झटका लगा है, क्योंकि टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल नेट्स में अभ्यास के दौरान चोटिल होकर पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।

मैक्सवेल माउंगानुई में नेट्स अभ्यास के दौरान मिच ओवेन को गेंदबाजी कर रहे थे, तभी ओवेन ने जोरदार शॉट खेलते हैं जो मैक्सवेल की कलाई पर जाकर लगती है। इसके बाद मैक्सवेल को तुरंत स्कैन के लिए लेकर जाया गया, जहां पर फ्रैक्चर की पुष्टि हो गई है।

साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने अब रिप्लेसमेंट के तौर पर जोश फिलिप को टीम में शामिल किया है। लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि मैक्सवेल के बिना ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कैसा रहता है।

मैथ्यू शॉर्ट ने दी जानकारी

मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले नेट्स में कड़ा अभ्यास कर रही थी। लेकिन तभी मैक्सवेल का अचानक चोटिल होने से टीम की परेशानियों में इजाफा हो गया है। वहीं, मैक्सवेल को चोट के दौरान बगल के नेट्स में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे मैथ्यू शॉर्ट ने क्रिकेट.कॉम.एयू को घटना का विवरण देते हुए कहा कि

"मैंने अपनी आंख के कोने से इसे देखा। हम एक मार्की के नीचे ट्रेनिंग कर रहे थे, इसलिए इसकी आवाज बहुत गूंज रही थी और तेज थी। मैंने देखा कि ओवेन ने एक जोरदार शॉट खेला जो मैक्सी (ग्लेन मैक्सवेल) की कलाई पर लगा। यह अच्छा नहीं लग रहा था।"

भारत के खिलाफ सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर

मैक्सवेल की इस चोट ने उनके भारत के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में खेलने पर भी शंका बढ़ा दी है। भारत को अगले महीने 29 अक्टूबर से कैनबरा में पहला टी20 मैच खेलना है, लेकिन उससे पहले मैक्सवेल का फिट होकर मैदान पर वापसी कर पाना बेहद मुश्किल लग रहा है।

न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ ये दोनों टी20 सीरीज अगले साल फरवरी-मार्च में आयोजित आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी को लेकर काफी महत्वपूर्ण थीं। हालांकि, मैक्सवेल के बाहर होने का फायदा 36 साल के मार्कस स्टोइनिस को मिल सकता है जो नवंबर 2024 के बाद पहली बार टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं।

साथ ही मैक्सवेल के बाहर होने से मध्यक्रम की जिम्मेदारी अब सीधे-सीधे टिम डेविड और मिचेल ओवेन के युवा कंधों पर रहने वाली है। मैक्सवेल की गैरमौजूदगी में ओवेन के पास टी20 टीम में अपनी जगह को पक्का करने का शानदार मौका होगा।

भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम को एक और झटका, अब ये खिलाड़ी हुआ पूरी सीरीज से बाहर

Tagged:

team india IND vs WI Glenn Maxwell Aus vs NZ T20I Series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल चोटिल होकर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।

मैक्सवेल को नेट्स में मिच ओवेन के एक जोरदार शॉट से लगी गेंद उनकी कलाई पर लगने से चोट लगी।