IND vs PAK मैच से पहले क्रिकेट जगत में छाई शोक की लहर, दिग्गज क्रिकेटर का रोड एक्सीडेंट में हुआ निधन
Published - 13 Sep 2025, 12:45 PM | Updated - 13 Sep 2025, 01:56 PM

Table of Contents
IND vs PAK: एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा. इस महामुकाबले का बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. बॉर्डर के दोनों ओर इस हाइ वोल्टेज मैच को लेकर गहमा-गहमी का माहौल बना हुआ है.
दोनों टीमों के बीच क्रिकेट प्रेमियों को हर बार की तरह एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. उससे पहले एक बड़ी दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है. एक दिग्गज खिलाड़ी ने रोड़ एक्सीडेंट में इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. इस खबर के बाद क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.
IND vs PAK मैच से पहले सड़क हादसे में इस खिलाड़ी की मौत
जहां भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले दाने वाले मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में हर्षोल्लास का माहौल है. फैंस इस मुकाबले को लेकर घड़ी की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं. वहीं दूसरी ओर क्रिकेट जगत से एक निराश कर देने वाली खबर सामने आई है. जम्मू-कश्मीर क्रिकेटर कंचन कुमारी (Young Female Cricketer Kanchan Kumari) की रोड दुर्घटना में मौत हो गई.
इस खबर के बाद क्रिकेट प्रेमी अपना दुख व्यक्त रहे हैं. बता दें कि कंचन कुमारी क्रिकेट के साथ-साथ एक खेल टीचर भी थी, जिन्होंने युवा खिलाड़ियों में क्रिकेट के प्रति ज्वाला की लो जलाई. मगर अब सड़क दुर्घटना के बाद वह इस दुनिया में नहीं रहीं. कंचन के निधन पर दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर का खेल समुदाय, युवा और ऊर्जावान क्रिकेटर और खेल क्षेत्र, कंचन कुमारी के दुखद और असामयिक निधन से गहरे शोक में हैं.
YSS की महानिदेशक अनुराधा गुप्ता ने जताया शोक
महिला क्रिकेट कंचन कुमारी (Kanchan Kumari Death) के आकस्मिक निधन से केंद्र शासित प्रदेश के खेल जगत में एक महत्वपूर्ण शून्य पैदा हो गया है. उनके निधन ने हर किसी को विचलित किया. वहीं युवा सेवा एवं खेल विभाग की महानिदेशक अनुराधा गुप्ता ने पूरे विभाग की ओर से गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा,
"ऐसी होनहार युवा प्रतिभा के निधन से हम स्तब्ध हैं. कंचन कुमारी एक समर्पित और ऊर्जावान खिलाड़ी थीं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य का प्रतिनिधित्व किया''.
अनुराधा गुप्ता ने आगे कहा,
''इस अपार दुःख की घड़ी में, हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ कंचन के परिवार के सदस्यों के साथ हैं. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें''
Young Female Cricketer Kanchan Kumari Dies in Tragic Accident; YSS Directorate Mourns.
— Directorate Of Youth Services & Sports J&K (@dgyssjk) September 11, 2025
The sudden loss of Kumari has left a significant void in the sporting fraternity of the Union Territory.@manojsinha_ @OmarAbdullah @satishsharmajnk @anuradhagupta_
वर्ल्ड कप से ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज खेलेगी भारतीय महिला टीम
क्रिकेट जगत से जुड़ी खबरों की बात करें तो 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच के बीच एशिया कप में जोरदार भिड़ंत देखने को मिल सकती है. वहीं दूसरी ओर आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) की शुरुआत 30 सितंबर से होने जा रही है.
उससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 14 सितंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज को र आईसीसी महिला विश्व कप 2025 की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है. दोनों टीमें इस सीरीज के जरिए अपनी कमजोरियों को दूर करना चाहेंगी.
यह भी पढ़ें: "हम उन्हें आसानी से हरा देंगे..." IND vs PAK से पहले सलमान अली आगा ने भरी हुंकार, टीम इंडिया को सरेआम दी चुनौती
Tagged:
IND vs PAK cricket news Asia Cup 2025 IND vs PAK 2025 Young Female Cricketer Kanchan Kumariऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर