IND vs OMAN मैच से पहले ICC ने लिया कड़ा एक्शन, इस वजह से टीम पर लगाया भारी जुर्माना
Published - 19 Sep 2025, 06:45 PM | Updated - 19 Sep 2025, 06:48 PM

Table of Contents
IND vs OMAN: एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम जीत की प्रबल दावेदारी पेश कर रही है। यूएई और पाकिस्तान के जीत के बाद टीम इंडिया को अब ओमान के साथ मैच खेलना है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मैच में भी आसान जीत दर्ज करने वाली है, ऐसा कहा जा सकता है।
लेकिन भारत और ओमान के बीच मैच (IND vs OMAN) से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने कड़ा एक्शन ले लिया है। भारतीय टीम के आखिरी लीग स्टेज मैच (IND vs OMAN) से पहले ही आईसीसी द्वारा बड़ा एक्शन लिया गया है, जहां पर टीम पर इंटरनेशनल बोर्ड ने बड़ा जुर्माना लगा दिया है। क्या है पूरी बात? जानिए...
IND vs OMAN से पहले टीम पर लगा जुर्माना
एशिया कप 2025 में आज यानी कि 19 सितंबर को आखिरी लीग स्टेज मैच (IND vs OMAN) भारतीय टीम और ओमान टीम के बीच में खेला जाने वाला है। लेकिन इससे पहले ही टीम पर बड़ा जुर्माना लगा है। हालांकि, यहां पर हम भारतीय टीम की बात नहीं कर रहे हैं। यहां पर ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की बात की जा रही है, जिसपर आईसीसी ने जुर्माना लगा दिया है।
दरअसल, भारतीया टीम के खिलाफ न्यू चंडीगढ़ में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम को 102 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया टीम पर धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगा दिया। बीते मंगलवार को खेले गए मैच में स्लो ओवर रेट के चलते ऑस्ट्रेलिया पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था। जानकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया टीम दो ओवर से पीछे छूट गई है। जिसके चलते उनपर ये जुर्माना लगा है।
ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने मानी अपनी गलती
ऑस्ट्रेलिया टीम द्वारा स्लो ओवर की गलती को लेकर आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी की सदस्य जीएस लक्ष्मी सजा का ऐलान किया। वहीं, मैदानी अंपायर वृंदा राठी और जननी नारायणन, थर्ड अंपायर लॉरेन एजेनबैग और फोर्थ अंपायर गायत्री वेणुगोपालन ने द्वारा भी सजा की बात कही गई।
ऑस्ट्रेलिया टीम ने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 का पालन नहीं किया है। जिसके चलते ही उनपर हर ओवर के समयसीमा की गलती के चलते मैच शुल्क का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। इस सजा को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने माना और अपराध को स्वीकार कर लिया।
टीम इंडिया ने दर्ज की 102 रनों से जीत
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मंगलवाल को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 292 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना ने 91 गेंदों में सबसे ज्यादा 117 रन की पारी खेली। वहीं, दीप्ति शर्मा ने 40 रन बनाए।
भारतीय महिला टीम द्वारा 293 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 40.5 ओवरों में 190 रन पर ऑलआउट हो गई। कंगारु टीम की ओर से एलिस पेरी ने 44 रन और एनाबेल सदरलैंड ने 45 रन बनाए। लेकिन दोनों खिलाड़ी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
टीम इंडिया की ओर से क्रांति गौड़ ने 3 विकेट और दीप्ति शर्मा को 2 विकेट लिए। मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा मैच 20 सितंबर को खेला जाएगा। जिससे सीरीज किसके पक्ष में है, इसका फैसला होगा।
Tagged:
team india indian women cricket team Team Australia icc IND W vs AUS W IND vs OMANऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर