IND vs ENG: टेस्ट से पहले टी20 टीम के नए कप्तान का बोर्ड ने किया ऐलान, 32 साल के इस खिलाड़ी को सौंपी कमान

Published - 24 Jan 2024, 07:06 AM

before-the-ind-vs-eng-test series-mitchell-marsh-became-the-captain-for-the-t20-series-against-west-...

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज़ का आगाज़ 25 जनवरी से होने वाला है. पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला के मैदान पर खेला जाना है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नज़रिए से दोनों टीमों के लिए ये सीरीज़ काफी अहम होन वाली है. दोनों ही टीम सीरीज़ पर बड़े अंतर से कब्ज़ा जमाना चाहेंगी. हालांकि सीरीज़ से पहले बोर्ड ने एक 32 साल के खिलाड़ी को कप्तानी का ज़िम्मा सौंप दिया है.

IND vs ENG सीरीज़ से पहले बड़ी खबर

जहां एक तरफ भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG)के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ के लिए तैयारियों चरम पर हैं, तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम घर पर वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी, जिसका आगाज़ 9 फरवरी से होने वाला है. इस सीरीज़ के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 32 साल के मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को कप्तानी सौंपी है. वे वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन मैच की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है. इसके बाद तीन मैच की वनडे सीरीज़ का आगाज़ 2 फरवरी से होने वाला है.

बतौर कप्तान शानदार रहा है मिचेल मार्श का सफर

ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक मिचेल मार्श ने साल 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच में कप्तानी की थी, जिसमें उन्होंने तीनों ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी. वहीं बतौर कप्तान उनका बल्ला भी बढ़ चढ़ कर बोला था उन्होंने 3 मैच में 186 की शानदार औसत के साथ 186 रनों को अपने नाम किया था, जिसमें उनका सर्वोच स्कोर 92 रन नाबाद रहा था.

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरनडॉर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जैम्पा.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली के रिप्लेसमेंट में अगरकर ने द्रविड़ के पास भेजे ये 4 बड़े नाम, इस फेवरेट खिलाड़ी के लिए रोहित ने भरी हामी

ये भी पढ़ें: एशिया कप से पहले अचानक हुआ 36 साल के इस दिग्गज खिलाड़ी का निधन, फैंस का रो-रोकर बुरा हाल

Tagged:

Ind vs Eng australia cricket team AUS vs WI Mitchell Marsh