New Update
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर को होगा। इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा अगले महीने की शुरुआत में की जा सकती है। लेकिन उससे पहले 3 खिलाड़ियों ने बड़ा फैसला लेते हुए पहली सीरीज में चयनकर्ताओं के सामने चुने जाने के साथ ही घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। यानी तीनों ही खिलाड़ी आगामी घरेलू टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?
IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले तैयारी में जुटे ये 3 खिलाड़ी
- बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज से पहले भारत में घरेलू क्रिकेट की शुरुआत होने जा रही है।
- इनमें से एक है बुची बाबू टूर्नामेंट 2024, जो 15 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कई भारतीय खिलाड़ी नजर आने वाले हैं।
- इनमें ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल है। ईशान को झारखंड क्रिकेट टीम ने कप्तान बनाया है। वो इस टूर्नामेंट में बतौर कप्तान खेलते नजर आने वाले हैं।
अय्यर और सूर्यकुमार यादव भी नजर आएंगे
- सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर 27 अगस्त से कोयंबटूर में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करेंगे।
- पिछले हफ्ते सूर्यकुमार ने कहा था कि वह बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट में टीम के लिए खेलेंगे। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव दीपक पाटिल ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की।
- जम्मू-कश्मीर के खिलाफ होने वाले मैच के लिए अय्यर भी उपलब्ध रहेंगे।
- यह दोनों बल्लेबाजों के लिए दलीप ट्रॉफी से पहले लय में आने का मौका होगा। साथ ही अय्यर के लिए भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज के लिए मौका मिलने का यह अच्छा मौका है।
टेस्ट सीरीज में मिल सकता है मौका
- गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव को टेस्ट क्रिकेट में मौका मिलने की संभावना बहुत कम है। लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को मौका मिले।
- इसकी वजह भारत के लिए पिछले टेस्ट मैचों में दोनों का प्रदर्शन है। ऐसे में इन दोनों को भारत बनाम बांग्लादेश ( IND vs BAN)टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है।
- मालूम हो कि किशन और अय्यर को इस साल की शुरुआत में घरेलू टूर्नामेंट की अनदेखी के कारण बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट बाहर हो गए थे ।
- इसके बाद दोनों की टीम इंडिया में एंट्री बंद हो गई थी। लेकिन अय्यर ने वनडे से वापसी की।
- किशन की वापसी नहीं हुई। हालांकि, अगर दोनों आगामी घरेलू सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो दोनों को फिर से टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: लंबे कॉन्ट्रोवर्सी के बाद रिटायरमेंट की उम्र में ऋद्धिमान साहा की हुई टीम में वापसी, खुद फैंस को दी खुशखबरी