New Update
IND vs AUS: भारत को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. लेकिन, इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया से बुरी खबर सामने आ रही है. एक दिग्गज खिलाड़ी को महिला से मारपीठ करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. आखिर कौन है वह खिलाड़ी ? आइए इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं.
IND vs AUS सीरीज से पहले ये खिलाड़ी हुआ गिरफ्तार
- बॉर्डर गॉवस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) 5 मैचों टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगे.
- लेकिन, इस सीरीज से पहले एक निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइकल स्लेटर (Michael Slater) को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया है.
- उन पर आरोप है कि एक महिला के साथ मार पीट और गला दबाने की कोशिश की. इतना ही नहीं महिला के अश्लील मैसेज भी किए हैं.
स्लेटर ने जमानत के लिए कोर्ट में किया यह वायदा
- ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइकल स्लेटर (Michael Slater) अपनी इस हरकत की वजह से जेल की हवा फांक रहा है.
- स्लेटर ने अपनी इस गलती के बाद जमानत लेने के लिए कोर्ट से गुहार लगाई है. उनके वकील ग्रेग मैकगुइर ने अपनी दलील रखी.
- ग्रेग ने कोर्ट को बताया कि अगर जमानत मिलती है तो उनका क्लाइंट इलाज के लिए राज्य छोड़ देगा और शराब जैसी नशीले प्रदार्थों का सेवन करने से भी गुरेज करेगा.
Michael Slater का ऐसा रहा है करियर
- माइकल स्लेटर (Michael Slater) एक सलामी बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने 1993 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था.
- माइकल ने पहले टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. जबकि साल 2021 में इसी टीम के खिलाफ आखिरी मैच खेला था.
- माइकल स्लेटर ने 74 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनकी 131 पारियों में 5312 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं
- वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में 42 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 9 अर्धशतक की मदद से 987 रन बनाए हैं.
- जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 14 हजार से रन अपने खाते में जोड़े
यह भी पढ़े: चेतेश्वर पुजारा ने आखिरकार संन्यास लेने का कर लिया फैसला! सेलेक्टर्स की इन हरकत की वजह से उठाया ऐसा कदम