16 साल के लड़के के सामने खौफ में आए मार्कस स्टॉइनिस, गेंदबाजी देख फूले हाथ पांव, खेलने से पहले ही टेक दिए घुटने
Published - 22 Sep 2023, 06:52 AM

Table of Contents
IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का आगाज 22 सितंबर को मोहाली में खेले जाने वाले पहले वनडे से होगा. भारतीय टीम की कमान जहां केएल राहुल के हाथ में है वहीं ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पैट कमिंस करेंगे. मैच के लिए दोनों टीमें मोहाली पहुँच गई हैं और जमकर अभ्यास कर रही हैं ताकि सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की जाए. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक ऐसी घटना हुई जिसने ऑस्ट्रेलिया के बड़े-बड़े दिग्गजों को परेशान कर दिया.
16 साल के बच्चे से डरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Marcus-Stoinis-.jpg)
ऑस्ट्रेलियाई टीम के अभ्यास सत्र के दौरान एक 16 साल के लड़के को गेंदबाजी का अवसर दिया गया था. बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज के सामने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. खासकर स्पिन के बेहतर तरीके से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और आक्रामक बल्लेबाज मार्कस स्टॉइनिस (Marcus Stoinis) को. स्टॉइनिस को तो गेंद ही समझ नहीं आ रही थी और इस लड़के का सामना करते हुए कई बार असहजता का सामना करना पड़ा.
कौन है 16 साल का लड़का?
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/IND-vs-AUS-1-2.jpg)
हम जिस लड़के की बात कर रहे हैं वो है समीर खान. समीर खान पंजाब के कपूरथला के रहने वाले हैं और 11 वीं क्लास के छात्र हैं. उन्हें हाल ही में पंजाब की अंडर 19 टीम के संभावितों में चुना गया है. समीर ने अभ्यास सत्र के दौरान लगभग 20 मिनट तक मार्कस स्टॉइनिस को गेंदबाजी की और उन्हें अपनी घूमती गेंदों से मुश्किल में डाला. ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ऑलराउंडर ने इस 16 साल के गेंदबाज की प्रतिभा की जमकर सराहना की.
क्या बोले समीर?
अभ्यास सत्र के बाद समीर ने कहा, 'कोच ने मुझे किसी विशेष लाइन पर गेंदबाजी करने के लिए नहीं कहा था. मैंने अपनी स्वाभाविक गेंदबाजी की. स्टॉयनिस को पीछे के पैर पर खेलने में थोड़ी दिक्कत हो रही थी. मैंने गेंद थोड़ा ऊपर डाली जिसपर वे फंस रहे थे. मैंने एलबीडब्ल्यू आउट भी किया. स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टॉयनिस जैसे खिलाड़ियों को गेंदबाजी करना मेरे लिए बेहतरीन अनुभव था.' बता दें कि समीर खान को ऑस्ट्रेलियाई टीम को अभ्यास सत्र में सहयोग करने के लिए दो दिन टीम के साथ होटल में रखा गया है.
पिता बेचते हैं चादर
समीर खान कपूरथला के एक निम्न मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वे 4 भाई और 1 बहन हैं. जीवन यापन के लिए उनके पिता बेचते हैं. समीर ने कहा है कि, 'कमजोर आर्थिक स्थिति के बावजूद मेरे माता पिता खेल में आगे बढ़ने के लिए मेरा सहयोग करते हैं. मैं पंजाब टी 20 लीग खेल चुका हैं जिसके 7 मैचों में मैनें 5 विकेट लिए थे.'
ये भी पढ़ें- Sony या Hotstar पर नहीं, जानिए कब और कैसे फ्री में देख सकते हैं IND vs AUS सीरीज का लाइव एक्शन
ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! ऋषभ पंत वापसी के साथ ही बने कप्तान
Tagged:
Marcus Stoinis ind vs aus steve smith