ना ले रहा है विकेट, ना बना रहा है रन, T20 वर्ल्ड कप से पहले ये सीनियर खिलाड़ी दे रहा है रोहित शर्मा को टेंशन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ना ले रहा है विकेट, ना बना रहा है रन, T20 वर्ल्ड कप से पहले ये सीनियर खिलाड़ी दे रहा है Rohit Sharma को टेंशन

टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय खेले जा रहे आईपीएल 2024 का हिस्सा हैं। उनका प्रदर्शन अब तक बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। बतौर बल्लेबाज वह बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। उन्होंने रन बनाने के लिए जमकर संघर्ष किया है। इस बीच एक खिलाड़ी ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टेंशन बढ़ा दी है। ये खिलाड़ी न तो रन बना रहा है और न ही गेंदबाजी में कुछ खास कर सका है। 

Rohit Sharma की इस खिलाड़ी ने बढ़ाई टेंशन 

  • आईपीएल 2024 को शुरू हुए काफी समय हो चुका है। 22 मार्च को इसका पहला मुकाबला खेला गया था। तब से लेकर अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से फैंस को प्रभावित किया है।
  • हालांकि, इस बीच टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टेंशन को बढ़ा दिया है। यह खिलाड़ी ना तो गेंदबाजी में और ना ही बल्लेबाजी में कुछ खास प्रदर्शन कर पाया है।
  • हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जड़ेजा हैं। इस बात को कोई भी नजरअंदाज नहीं कर सकता कि रवीन्द्र जड़ेजा टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी हैं।

ऐसा रहा है आईपीएल 2024 में प्रदर्शन

  • लेकिन आईपीएल 2024 में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। वह अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी का जलवा बिखेरने में नाकाम रहें हैं। लिहाजा, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले उनकी फॉर्म टीम इंडिया के लिए बुरी खबर से कम नहीं है।
  • रवींद्र जडेजा ने आईपीएल 2024 के चार मुकाबले खेले हैं। इस दौरान चार पारियों में उन्होंने 84 की औसत और 140 की स्ट्राइक रेट से 84 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 109 की औसत और 7.78 की इकॉनमी से एक सफलता हासिल की है।
  • रवींद्र जडेजा की खराब फॉर्म टीम इंडिया के संतुलन को बिगाड़ सकती है। लिहाजा, T20 वर्ल्ड कप से पहले उनकी खराब फॉर्म टीम इंडिया और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए चिंता का विषय है।

टीम इंडिया को जिताए हैं हारे हुए मैच

  • गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपने धाकड़ प्रदर्शन से टीम को हारे हुए मुकाबले जिताए हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी वह अपनी परफ़ोर्मेंस से जलवा बिखेरते दिखाई दिए थे।
  • बात की जाए रवींद्र जडेजा के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने भारत की ओर से 66 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान वह 22.9 की औसत से 480 बनाने में सफल रहे, जबकि गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 53 विकेट झटकी।
  • 72 टेस्ट मैच मने उनके नाम 3036 रन और 294 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा 197 एकदिवसीय मुकाबलों में उनके बल्ले से 2756 रन निकले और गेंद से 220 सफलताएं हासिल हुए।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma indian cricket team ravindra jadeja IPL 2024