फाइनल से पहले हारिस रऊफ और साहिबजादा पर कसा शिकंजा, इस हरकत के लिए ICC ने दी भयानक सजा

Published - 27 Sep 2025, 12:32 PM | Updated - 27 Sep 2025, 12:42 PM

Haris Rauf

Haris Rauf: एशिया कप 2025 के हाई-वोल्टेज फाइनल से पहले, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) और युवा बल्लेबाज साहिबजादा फरहान गंभीर संकट में फंस गए हैं। आईसीसी (ICC) ने दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ मैदान पर उनके दुर्व्यवहार के लिए कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।

इस अप्रत्याशित सजा ने न केवल टीम प्रबंधन को चौंका दिया है, बल्कि पाकिस्तान की तैयारियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशंसकों को चिंता है कि यह कार्रवाई अहम मुकाबले में उनकी टीम की संभावनाओं को नुकसान पहुंचा सकता है। इस विवाद ने इस अहम मुकाबले से ठीक पहले और भी नाटकीय मोड़ ला दिया है।

ICC से पाकिस्तान को बड़ा झटका

एशिया कप 2025 के खिताबी मुकाबले से पहले पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) और युवा बल्लेबाज साहिबजादा फरहान पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सख्त कार्रवाई की है।

दरअसल, दोनों खिलाड़ियों का नाम 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मुकाबले (IND vs PAK) के दौरान विवादित घटनाओं से जुड़ा पाया गया। इस कारण आईसीसी (ICC) ने अनुशासनात्मक कदम उठाते हुए इन पर शिकंजा कसा है।

आईसीसी ने जहां रऊफ की मैच फीस का हिस्सा काटा है, वहीं फरहान को आधिकारिक तौर पर फटकार (Reprimand) मिली है। यह घटनाक्रम ऐसे समय पर सामने आया है जब पाकिस्तान को बड़े मुकाबले से पहले अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश उतारने की उम्मीद थी।

ये भी पढ़ें- "उसने बहुत अच्छा किया..." श्रीलंका के खिलाफ अभिषेक नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी के प्रदर्शन से प्रभावित हुए सूर्या, तारीफ़ों के बांधे पुल

Haris Rauf के खिलाफ ICC लेवल-1 अपराध साबित

आईसीसी ने अपने बयान में कहा है कि हारिस रऊफ (Haris Rauf) और साहिबजादा फरहान, दोनों को आचार संहिता (ICC Code of Conduct) के लेवल-1 अपराध का दोषी पाया गया है। भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों के आचरण को लेकर सवाल उठे थे। मैच रेफरी और अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर जांच के बाद यह फैसला सुनाया गया।

लेवल-1 अपराध आमतौर पर जुर्माने और चेतावनी तक ही सीमित होते हैं, लेकिन इसका असर खिलाड़ी की छवि और टीम के माहौल पर जरूर पड़ता है। पाकिस्तान टीम प्रबंधन इस विवाद से नाखुश है क्योंकि इससे टीम के फोकस पर असर पड़ सकता है।

Haris Rauf पर जुर्माना, फरहान को चेतावनी

आईसीसी की कार्रवाई के तहत हारिस रऊफ (Haris Rauf) पर मैच फीस का एक हिस्सा काटने का जुर्माना लगाया गया है। यह कदम उनके अनुचित व्यवहार की गंभीरता को दर्शाता है। वहीं, साहिबजादा फरहान को आधिकारिक तौर पर चेतावनी (Reprimand) दी गई है। इसका मतलब है कि उनके खिलाफ सजा दर्ज रहेगी और भविष्य में दोहराने पर सख्त कदम उठाया जा सकता है।

क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि भले ही यह लेवल-1 अपराध हो, लेकिन टीम के लिए यह बड़ा झटका है। एशिया कप 2025 के खिताबी जंग से पहले ऐसे विवाद किसी भी टीम के मनोबल और रणनीति को प्रभावित कर सकते हैं। वैसे भी पाकिस्तानी टीम पूरे टूर्नामेंट में विवादों से फंसी रही है और हर तरफ से उसे आलोचना झेलनी पड़ी है। ऐसे में आईसीसी का यह कदम उसके जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है।

ये भी पढ़ें- दुबई में लगी रिकॉर्ड की झड़ी, अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, निसंका-परेरा के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि

Tagged:

team india PCB bcci PAKISTAN TEAM icc Pakistan Cricket Board Harish Rauf Asia Cup 2025 Sahibzada Farhan

हारिस रऊफ को आईसीसी आचार संहिता के लेवल-1 उल्लंघन का दोषी पाया गया।

हारिस रऊफ पर मैच फीस का एक हिस्सा जुर्माने के तौर पर लगाया गया।

साहिबजादा फरहान को आईसीसी की ओर से औपचारिक फटकार लगाई गई।