इंग्लैंड दौरे से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ा दी गौतम गंभीर की टेंशन, अगर यही रहा हाल, तो कर देंगे टेस्ट टीम से बाहर
Published - 22 Apr 2025, 11:38 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: आईपीएल 2025 की विंडो के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) लंबे ब्रेक पर है. 18वें सीजन का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाना है. जिसके बाद गौतम गंभीर नेशनल ड्यूटी पर वापस लौट आएंगे. क्योंकि, भारत को जून में इंग्लैंड के लिए रवाना होना है. जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. WTC 2025-26 के चक्र के नजरिए काफी अहम रहने वाली है. लेकिन, उससे पहले 2 खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन से हेड कोच की टेंशन बढ़ा दी है. आइए इस रिपोर्ट मे आपको बताते हैं उन 2 प्लेयर्स के बारे में...
इंग्लैंड दौरे से पहले इन 2 प्लेयर्स ने बढ़ाई Gautam Gambhir की टेंशन
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/22/XE0VMpiCz1qqB5HLByix.jpg)
भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में बिजी है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पास के पास अच्छा मौका है कि वह शानदार प्रदर्शन इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी दावेदारी पेश करें. लेकिन, 2 सीनियर खिलाड़ियों ने काफी निराश किया है. फ्लॉप प्रदर्शन ने हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की टेंशन बढ़ा दी है. जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की. जिन्होंने आईपीएल में काफी निराश किया है.
रोहित शर्मा के बल्ले से नहीं निकल रहे रन
भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाना हैं. जिसमें रोहित शर्मा को कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है. लेकिन, इस मैच से पहले उनका प्रदर्शन सुर्खियों में हैं. क्योंकि, आईपीएल में मुंबई की टीम का हिस्सा हैं. इस दौरान हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 7 मुकाबले खेले हैं. जिसमें हिटमैन ने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 26 की खराब औसत से सिर्फ 158 रन बनाए हैं. शुरुआती 2 मैचों में तो दाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके.
मोहम्मद शमी ना लिए विकेट, जमकर लुटाए रन
इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का है. घुटने की सर्जरी कराने के बाद शमी पूरी तरह लय में नहीं दिख रहे हैं. जिसके लिए वह जाने जाते हैं. उनकी गेंदबाजी में धार नहीं दिख रही है. नौसिखिया बल्लेबाज शमी की गेंदों पर बड़ी आसानी से चौके-छक्के लगा रहे हैं, बता दें कि शमी ने आईपीएल मे SRH की टीम का हिस्सा है. उन्होंने 7 मैचों में सिर्फ 5 विकेट ही लिए हैं और काफी महंगे भी साबित हुए हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इंग्लैंड दौरे पर शमी को शामिल करते हैं या नहीं.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर