IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच कानपुर के मैदान पर दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इसी बीच दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन तीन बड़े खिलाड़ियों को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय टीम (Team India) से बाहर का रास्ता दिथा दिया है। इसके पीछे वजह का भी खुलासा हुआ है।
IND vs BAN: कानपुर टेस्ट खत्म होने से पहले गंभीर ने इन 3 खिलाड़ियों को किया बाहर
दूसरे टेस्ट के बीच जिन तीन खिलाड़ियों को टीम से रिलीज किया गया है उसमें बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan), विकेटकीपर घ्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) और तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) का नाम शामिल है। ये तीनों ही खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भारतीय स्क्वाड का तो हिस्सा थे।
लेकिन दोनों ही टेस्ट मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भी इनमें से किसी खिलाड़ी का चयन नहीं हुआ जिसके बाद से इनके रिलीज रिलीज होने की अटकलें पहले ही लगाई जा रही थी।
Update: Sarfaraz Khan, Dhruv Jurel and Yash Dayal have been released from India's Test squad to participate in the #IraniCup, scheduled to commence tomorrow in Lucknow. pic.twitter.com/E0AsPuIVYX
— BCCI (@BCCI) September 30, 2024
Irani Cup 2024 का होंगे हिस्सा
टीम इंडिया से रिलीज होने के बाद अब ये सभी खिलाड़ी ईरानी कप 2024 का हिस्सा होंगे। सरफराज खान मुंबई के लिए खेलेंगे जबकि ध्रुव जुरेल और यश दयाल शेष भारत का हिस्सा होंगे। ये मैच 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक खेला जाएगा जिसमें रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की भिड़ंत गत रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई की टीम से होगी। मुंबई की टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) होंगे जबकि शेष भारत की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के हाथों में सौंपी गई हैं।
Irani Cup 2024 के लिए दोनों टीमें हैं इस प्रकार
शेष भारतः ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), बी साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई , शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर।
मुंबईः अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, मुशीर खान, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत अद्धतराव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियान, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर , मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनेद खान, रॉयस्टन डायस।
यह भी पढ़ेंः कानपुर टेस्ट में जडेजा ने जड़ा 'तीहरा शतक'
यह भी पढ़ेंः इस दिग्गज खिलाड़ी ने RCB को दी बड़ी सलाह, बोले- रोहित शर्मा को बनाया कप्तान तो फायदे में रहेगी टीम