New Update
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 को शुरू हुए एक महीने हो गए हैं। सीजन के आगाज से पहले गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में सौंपी थी। उनकी अगुवाई में खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। बुधवार को गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 का अपना नौवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने वाली है। मैच के शुरू होने से पहले फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को एक खास तोहफा दिया है।
Shubman Gill को गुजरात टाइटंस ने दी थाली
- 24 अप्रैल को आईपीएल 2024 का 40वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसके लिए दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को चुनौती दी।
- टॉस जीतकर कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ऋषभ पंत की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद गुजरात टाइटंस ने उन्हें एक खास तोहफा दिया ।
- मुकाबला शुरू होने से पहले फ्रेंचाइजी ने शुभमन गिल को थाली गिफ्ट में दी। दरअसल, वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के लिए अपना 100वां मैच खेल रहे हैं। इसलिए उन्हें सम्मानित करते हुए GT ने यह खास उपहार अपने कप्तान को दिया।
डेविड वॉर्नर का कटा पत्ता
- गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में ठीक-ठाक रहा है। बैक टू बैक हार झेलने के बाद टीम ने शानदार वापिस की, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्हें करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।
- ऐसे में DC vs GT मैच के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया। उन्होंने धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को बाहर का रास्ता दिखाया हुए शाई हॉप को मौका दिया।
- बता दें कि आईपीएल 2024 में जब पहली बार दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था तो दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को मात दी थी। ऐसे में अब शुभमन गिल (Shubman Gill) इसका बदला लेने की कोशिश करेगी।
DC vs GT मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
- दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार इम्पैक्ट सब: सुमित कुमार, रसिख डार सलाम, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, ललित यादव।
- गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर। इम्पैक्ट सब: शरथ बीआर, साई सुदर्शन, मानव सुथार, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां