Chennai Test: चेन्नई टेस्ट (Chennai Test) में भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर 2 मैचों की इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। दोनों टीमें 27 सितंबर से कानपुर में दूसरे टेस्ट मुकाबले की शुरुआत करेंगी। दोनों टीमों के बीच पहले मैच के शुरू होने में जब 24 घंटे से भी कम समय बचा था, उस वक्त भारतीय टीम (Team India) के सदस्य पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। इसके बावजूद खिलाड़ी ने अपनी टीम से साथ बने रहने के लिए वापस लौटा।
यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा ने दी ऋषभ पंत को धमकी
Chennai Test से पहले Abhinav Mukund पर टूटा दुखों का पहाड़
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच चेन्नई में जब टेस्ट मुकाबला खेला जाना था, उससे कुछ ही घंटों पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी अभिनव मुकुंद की दादी का निधन हो गया था। अभिनव को भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच के लिए कमेंट्री करनी थी। इसलिए अपनी जिम्मेदारी पूरी करने के लिए ये क्रिकेटर चेन्नई आकर सीधा अपनी टीम के साथ जुड़ गया।
सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक पोस्ट
टीम इंडिया की जीत के बाद अभिनव ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट भी शेयर किया। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,
"मेरी दादी को गुजरे हुए 24 घंटे भी नहीं हुए थे, लेकिन मुझे पहली बार एंकर के तौर पर लाइव जाना था। क्रिकेटर से विशेषज्ञ और अब शो को होस्ट करने तक का सफर तय किया। मैं थोड़ा नवर्स भी था, लेकिन मुझे चेपॉक पर घर जैसा अहसास हुआ और इन चार दिनों के सफर को पूरा करने में सफल रहा। इस दौरान मैंने घरेलू मैदान पर अश्विन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचते और दिवंगत शेन वॉर्न की बराबरी करते देखा। मैंने पहले मैच का आनंद लिया और मुझे यकीन है कि मेरी दादी ने भी मुझे देखा होगा। अब कानपुर के लिए रवानगी।"
Long post alert…
Less than 24 hours after my grandmother passed away, I had to go ‘live’ as an anchor for the very 1st time. From cricketer to expert and now hosting the show I was nervous. But thankfully I felt at home in chepauk and managed to sail through these 4 days and… pic.twitter.com/ftpLcwZNo0
— Abhinav Mukund (@mukundabhinav) September 22, 2024
कानपुर में खेला जाएगा IND vs BAN टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच
बांग्लादेश के खिलाफ 280 रनों से जीत दर्ज करने के बाद भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे हैं। इस सीरीज का दूसरा और निर्णायक मुकाबला कानपुर के मैदान पर खेला जाएगा। इस टेस्ट मैट की शुरुआत 27 सितंबर से होगी। भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच में अपने कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है।
यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की जीत से इस कंगारू दिग्गज को लगी मिर्ची, ऐसा बयान देकर मचाई सनसनी