इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने उगला जहर, विराट कोहली को बताया विलेन, कहा- 'BCCI ने लोन ली ट्रॉफी...'

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Before the Border Gavaskar Trophy Geoff Lawson created a sensation by making a statement against Virat Kohli

Virat Kohli: इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेली जाएगी। क्रिकेट फैंस इसे इस साल की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज मान रहे हैं।

वैसे तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में कई दिग्गज खिलाड़ी दिखाई देंगे लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) इस सीरीज का सबसे बड़ा चेहरा होंगे। भारत ने एक बार उन्हीं की कप्तानी में ये ट्रॉफी अपने नाम की थी। अब कोहली को ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी ने इस सीरीज का विलेन बताया है।

यह भी पढ़ेंः Sandeep Warrier Biography: संदीप वॉरियर का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

ज्योफ डॉसन ने कोहली को बताया विलेन

मिड-डे से बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ज्योफ डॉसन (Geoff Lawson) ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के सामने विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर खुद को विलेन की तरह पेश करेंगे। जबकि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बतौर तेज गेंदबाज फाइन लेग पर ही ज्यादा नजर आएंगे और क्राउड से बातचीत करते हुए भी दिखाई देंगे। लेकिन कोहली को मौदान पर भिड़ते हुए ही देखा जाएगा। ऑस्ट्रेलिया का क्राउड कोहली को काफी पसंद भी करता है और शतक जड़ने पर उनके लिए तालियाँ भी बजाता है।

BCCI के पास लोन की ट्रॉफी

लॉसन का कहना है कि पिछले एक दशक से बीसीसीआई (BCCI) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) को लोन पर अपने पास रखा हुआ है। अब समय आ गया है कि इसे हम ऑस्ट्रेलिया वापस लेकर आए। भले ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था लेकिन घर में भारत को हराए बिना फैंस के लिए ये जीत अधूरी ही है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Virat Kohli) का प्रदर्शन

विराट कोहली (Virat Kohli) अपने करियर में पांचवीं बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट ने अभी तक 25 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 47.49 की औसत से 2042 रन बनाए हैं। किसी भी टेस्ट टीम के खिलाफ कोहली का सर्वाधिक स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही है। विराट कोहली की कप्तानी में ही टीम इंडिया (Team India) ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हराया था।

यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश सीरीज से पहले भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान की हुई हार्ट सर्जरी, दिल में था छेद, अब क्रिकेट खेलना मुश्किल

यह भी पढ़ेंः Sandeep Warrier Biography: संदीप वॉरियर का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli team india ind vs aus Border Gavaskar Trophy 2024-2025 Geoff Lawson