एशिया कप शुरू होने से पहले राशिद खान को लेकर आया बड़ा अपडेट, पूरे टूर्नामेंट से कटा पत्ता

Published - 29 Aug 2025, 10:33 AM | Updated - 29 Aug 2025, 10:44 AM

Rashid Khan

Rashid Khan: एशिया कप 2025 की शुरुआत अगले महीने 9 सितंबर से होने वाली है, जिसकी उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। सीरीज का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। इस बार अफगान टीम की कमान युवा लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) संभालते नजर आएंगे।

हालांकि, बड़े टूर्नामेंट से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला खेलने वाले हैं, जिसका पहला मैच 29 अगस्त को अफगान बनाम पाकिस्तान के बीच होगा। यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मगर इससे पहले ही राशिद खान (Rashid Khan) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस खिलाड़ी का पत्ता अब पूरे टूर्नामेंट से कट चुका है। जिसने टीम की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।

Rashid Khan हुए टूर्नामेंट से बाहर

एशिया कप 2025 और त्रिकोणीय श्रृंखला की शुरुआत से पहले राशिद खान (Rashid Khan) इंग्लैंड में ओवल इनविंसिबल्स के लिए द हंड्रेड मेंस 2025 लीग में खेल रहे थे। यह टीम इस सीजन फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी, जिसका हिस्सा राशिद खान (Rashid Khan) भी थे। मगर राशिद फाइनल मैच से पहले ही टीम से अलग हो गए हैं।

राशिद ने यह फैसला 29 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू हो रही त्रिकोणीय श्रृंखला को ध्यान में रखते हुए लिया है। वहीं, यह ओवल इनविंसिबल्स के लिए खिताबी मुकाबले से पहले काफी बड़ा झटका माना जा रहा है। हालांकि, ओवल इनविंसिबल्स ने फाइनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर एडम जम्पा को अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है।

एशिया कप में करेंगे राशिद कप्तानी

संयुक्त अरब अमीरात की धरती पर खेले जाने वाले एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही टीम घोषित कर दी थी। चयन समिति ने टीम में मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह ओमरजाई जैसे स्टार ऑलराउंडर्स को भी टीम में शामिल किया है, लेकिन टीम की कमान उन्होंने 26 साल के अनुभवी टी20 स्पेशलिस्ट बॉलर राशिद खान (Rashid Khan) को सौंपी है, जो इस समय काफी गजब की फॉर्म में चल रहे हैं।

वहीं, राशिद अब तक 29 मैचों में अफगानिस्तान टीम की कमान संभाल चुके हैं, जिसमें 17 मुकाबले टीम ने जीते हैं, तो 12 में उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा है। बता दें कि, राशिद की कप्तानी में अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, जो कि टीम के लिए एक ऐतिहासिक मुकाम था।

Asia Cup 2025 के लिए हुई नई टीम की घोषणा, 17 खिलाड़ियों को मिला मौका

9 सितंबर को ओपनिंग मैच खेलेगी अफगानिस्तान

एशिया कप 2025 की शुरुआत काफी मुश्किलों के बाद 9 सितंबर से होने जा रही है। भारत-पाकिस्तान के बीच बिगड़ते रिश्तों के बाद उम्मीद की जा रही थी, कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी।

लेकिन, 24 जुलाई को ढाका में आयोजित एक वार्षिक बैठक के दौरान एशिया कप 2025 पर गहन चर्चा की गई, जिसमें सभी क्रिकेट बोर्ड्स के आला अधिकारी शामिल थे। इस बैठक के कुछ दिनों बाद ही एशिया कप 2025 का शेड्यूल और भारत-पाकिस्तान के बीच महा मुकाबले की तारीख भी सामने आने लगी थी।

जिससे यह तय हो गया है कि, इस टूर्नामेंट में मंडरा रहे संकट के बादल छंट चुके हैं। आपको बता दें कि, टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच 9 सितंबर को अबू धाबी स्टेडियम में खेला जाएगा।

एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का शेड्यूल

तारीखमैचसमय (IST)वेन्यू
9 सितंबरअफगानिस्तान बनाम हॉन्ग कॉन्गशाम 7:30 बजे
शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
16 सितंबरबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तानशाम 7:30 बजे
शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
18 सितंबरश्रीलंका बनाम अफगानिस्तानशाम 7:30 बजे
शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी

पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में नहीं खेलेंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, ये लोग ही करेंगे बेंच गर्म और पिलाएंगे पानी

Tagged:

afghanistan cricket team rashid khan pak vs AFG Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

राशिद खान अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य खिलाड़ी, और टी20 टीम के कप्तान हैं। वह दाएं हाथ से लेग स्पिन गेंदबाजी और इसी हाथ से वह बल्लेबाजी करते हैं।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान राशिद खान को बनाया है।

नौ सितंबर 2025 को एशिया कप 2025 का ओपनिंग मैच खेला जाएगा। यह मैच अफगानिस्तान बनाम हांगकांग के बीच अबू धाबी में आयोजित होगा।