एशिया कप 2025 का स्क्वॉड आने से पहले जसप्रीत बुमराह का बड़ा फैसला, सिलेक्टर्स तक पहुंचाई ये बात
Published - 17 Aug 2025, 11:05 AM | Updated - 17 Aug 2025, 11:11 AM

Table of Contents
Jasprit Bumrah: एशिया कप 2025 शुरू होने में अब बहुत कम समय बचा है। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा। इसी बीच भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए चयनकर्ताओं को संदेश भेजा है। उनका यह कदम टीम इंडिया और प्रशंसकों दोनों पर गहरा असर डाल सकता है।
एशिया कप 2025 के लिए Jasprit Bumrah का बड़ा फैसला
दरअसल, एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की टीम की घोषणा 19 या 20 तारीख को हो सकती है। कप्तान और चयनकर्ता मुंबई स्थित बीसीसीआई कार्यालय में इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे। इससे पहले बड़ी जानकारी यह है कि भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने चयनकर्ताओं को टूर्नामेंट में चयन के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में बता दिया है। इंडियन एक्सप्रेस में देवेंद्र पांडे की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि वह अपना फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं।
बुमराह एशिया कप में खेलेंगे
मालूम हो कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने केवल तीन मैच खेले थे। इसके बाद आखिरी मैच से पहले खबर आई थी कि उनके घुटने में कुछ तकलीफ है, जिसकी वजह से वह ओवल टेस्ट का हिस्सा नहीं बन सके। हालांकि, चौथे मैच के दौरान उन्हें लंगड़ाते हुए भी देखा गया था। इसके बाद से ही जसप्रीत बुमराह के एशिया कप में न खेलने की चर्चा हो रही थी। लेकिन हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट से साफ हो गया है कि वह अब टूर्नामेंट में खेलने वाले हैं।
ये भी पढिए : टीम इंडिया को मिल गया जसप्रीत बुमराह से भी खतरनाक बॉलर, रणजी ट्रॉफी में 10 मीटर दूर छटका रहा स्टंप
बुमराह आखिरी बार टी20 विश्व कप में खेले थे
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भारत के लिए आखिरी बार टी20 प्रारूप में टी20 विश्व कप 2024 में खेला था। उसके बाद से वह टी20 में अपनी सेवाएं नहीं दे पाए हैं। आपको बता दें कि उनको टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला था। उनकी बदौलत ही भारत ने खिताब जीता था।
उन्होंने टूर्नामेंट में 8 मैचों में 8.26 की औसत और 4.17 की प्रभावशाली इकॉनमी रेट के साथ 15 विकेट लिए। इस तेज़ गेंदबाज़ ने भारतीय टीम को कई अहम मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। खासकर पाकिस्तान और फाइनल मैच में। 30 साल के गेंदबाज़ की अहमियत इसी से समझी जा सकती है।
🚨 JASPRIT BUMRAH FOR ASIA CUP 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 16, 2025
- Bumrah has informed the selectors that he is available for Selection for the Asia Cup. [Devendra Pandey from Express Sports] pic.twitter.com/31ASC4tjck
भारत जीत का प्रबल दावेदार
बता दें कि टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह( Jasprit Bumrah) की मौजूदगी कप्तान और कोच को इस बात का भरोसा दिलाती है कि तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में भारत मज़बूत होने वाला है, क्योंकि यह तेज़ गेंदबाज़ मैच विनर है और हर कोई जानता कि वह मैच का रुख कैसे मोड़ देते है।
वह डेथ ओवरों से लेकर पावर प्ले तक, हर जगह गेंदबाज़ी करते है। ऐसे में उसकी उपलब्धता समझ में आती है। भारत एक बार फिर इस टूर्नामेंट को जीतने का प्रबल दावेदार है।
ऐसा रहा है बुमराह का अब तक का प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भारत के लिए 70 टी20 मैचों में 89 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट है। वह अपने ओवरों में बहुत कम रन देते हैं और कोई नहीं जानता कि वह अपनी तेज़ यॉर्कर से कब विकेट ले लें।
ऐसे में एशिया कप के लिए टीम इंडिया में उनका होना भारत के प्रशंसकों के लिए राहत की सांस है। अर्शदीप सिंह टूर्नामेंट में दूसरे गेंदबाज हो सकते हैं, क्योंकि वह लंबे समय से टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं।
ये भी पढिए : जसप्रीत बुमराह का वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से कटा पत्ता, इस वजह से गौतम-अजित करेंगे बाहर
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर