चौथे टेस्ट से पहले बोर्ड ने किया 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, रातों रात CSK के 5 खिलाड़ियों की हुई टीम में एंट्री
Published - 21 Jul 2025, 01:00 PM | Updated - 21 Jul 2025, 01:25 PM

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल की सबसे सफल टीमों में एक हैं. धोनी की कप्तानी में 5 बार आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया है. जिसका श्रेय किसी एक खिलाड़ी को नहीं दिया जा सकता है. इस दौरान CSK को चैंपियन बनाने के लिए एकजुट होकर सभी खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट दिया.
जिसकी वजह से चेन्नई से खेलने वाले खिलाड़ियों के आईपीएल में हाई रेट किया जाता है. वहीं इस बीच भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से पहले एक खबर सामने आ रही है कि सीएसके से खेलने वाले 1 या 2 नहीं बल्कि 5 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. आइए आपको बताते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...
चौथे टेस्ट से पहले 17 सदस्यीय टीम का ऐलान
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई को मैनचेस्ट में खेला जाएगा. उससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का 17 सामने आ चुका है. दरअसल, जिम्बाब्वे में टी20 ट्राई सीरीज खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे समेत साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें हिस्सा है. इस दौरे के लिए के न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड "ब्लैककैप्स" ने टीम का ऐलान कर दिया.
इस सीरीज में मिचेल सैंटनर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे वहीं दूसरी ओर एडम मिलने और मध्यक्रम के बल्लेबाज बेवोन जैकब्स को टीम में शामिल किया गया है पूर्व कप्तान केन विलियमसन, बेन सियर्स, काइल जैमिसन और लोकी फर्ग्यूसन जैसे खिलाड़ियों को ट्राई सीरीज से बाहर रखा गया है.
CSK के इन 5 खिलाड़ियों को स्क्वाड में मिला मौका
आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा रहे 5 खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में शामिल किया है जो ट्राई सीरीज में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवा सकते हैं. लिस्ट में युवा सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र, बाएं हाथ के स्पिनगर गेंदबाज मिशेल सैंटनर, डेरिल मिशेल, डेवोन कॉनवे और एडम मिल्ने का नाम शामिल है.
बता दें कि रचिन रवींद्र को 18वें सीजन में धोनी की कप्तामी में 8 मैच खेलने का मौका मिला. उन्होंने इस दौरान 27.28 की औसत से 191 रन बनाए. जिसमें नाबाद 65* रनों की पारी भी शामिल रही. वहीं कप्तान मिशेल सैंटनर मे साल 2019 में CSK से डेब्यू किया और साल 2024 से इस टीम के लिए 5 सीजन खेले.
वहीं डेरिल मिशेल साल 2024 में चेन्नई का हिस्सा थे और 13 मैचों में 318 रन बनाए. इनके अवाला डेवोन कॉनवे ने साल 2022 से 25 की बीच 29 मुकाबलों में 1080 रन बनाए और एडम मिल्ने ने साल 2022 में एक मैच खेला था.
जिम्बाब्वे दौरे पर ट्राई सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड टीम का स्क्वाड
न्यूज़ीलैंड टीम : टिम सेफ़र्ट (विकेट कीपर), डेवोन कॉनवे (CSK), टिम रॉबिन्सन, डेरिल मिशेल, मिशेल हे, बेवॉन जैकब्स, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, विलियम ओरोर्के, एडम मिल्ने, रचिन रविंद्र (CSK), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, ज़कारी फ़ौल्केस.
ज़िम्बाब्वे T20I ट्राई‑सिरीज़ 2025 — शेड्यूल
मैच # | तारीख | मुकाबला | समय (IST) | स्थान |
---|---|---|---|---|
1 | 14 जुलाई 2025 | Zimbabwe vs South Africa | 4:30 PM | हरारे स्पोर्ट्स क्लब |
2 | 16 जुलाई 2025 | South Africa vs New Zealand | 4:30 PM | हरारे स्पोर्ट्स क्लब |
3 | 18 जुलाई 2025 | Zimbabwe vs New Zealand | 4:30 PM | हरारे स्पोर्ट्स क्लब |
4 | 20 जुलाई 2025 | Zimbabwe vs South Africa | 4:30 PM | हरारे स्पोर्ट्स क्लब |
5 | 22 जुलाई 2025 | New Zealand vs South Africa | 4:30 PM | हरारे स्पोर्ट्स क्लब |
6 | 24 जुलाई 2025 | Zimbabwe vs New Zealand | 4:30 PM | Harare Sports Club |
फाइनल | 26 जुलाई 2025 | शिखर 2 टीमें (Table Top-2 vs Top‑2) | 4:30 PM | Harare Sports Club |
यह भी पढ़े : रिटायर होने से पहले ही RCB के स्टार प्लेयर ने साफ़ किया अपना रुख, सीजन शुरू होने से पहले थामा टीम का दामन
Tagged:
Mitchell Santner csk Rachin ravindra Newzealand Cricket team Zimbabwe T20I Tri-Series Zimbabwe vs New Zealandऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर