शुभमन गिल के बार-बार फ्लॉप होने पर तिलमिलाए वीरेंद्र सहवाग, वर्ल्ड कप 2024 में चयन नहीं होने पर भी बल्लेबाज को किया ट्रोल

author-image
Nishant Kumar
New Update
before t20 world cup 2024 virender sehwag criticized shubman gill performance in ipl 2024

Shubman Gill: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट के सत्रहवें संस्करण में लगातार बल्लेबाजी में विफलता का सामना कर रहे गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल की क्लास लगाई है. टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत करने वाले गिल को लगातार असफलता का सामना करना पड़ रहा है.

10 अप्रैल को उन्होंने अपना आखिरी अर्धशतक राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लगाया था. इसके बाद से वह लगातार फ्लॉप रहे हैं. शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में गिल 7 गेंदों में सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए. इस पर अब वीरू ने उन्हे लताड़ लगाई है. साथ ही उन्होंने विश्वकप सिलेक्शन का भी जिक्र किया है.

Shubman Gill को टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व प्लेअर के रूप में मोका मिला

  • बीसीसीआई ने हाल ही में टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा की. लेकिन, 15 सदस्यीय टीम में शुभमन गिल (Shubman Gill) और रिंकू सिंह मौका पाने में नाकाम रहे.
  • इन दोनों को रिजर्व प्लेयर्स में रखा गया है. साथ ही आवेश खान और खलील अहमद भी बैकअप का हिस्सा हैं.
  • ऐसे में फॉर्म में वापसी की नाकामी झेल रहे गिल को वीरेंद्र सहवाग ने अहम सलाह दी है.
  • साथ ही उनकी क्लास भी लगाई है. उनका कहना है कि बड़े खिलाड़ी कभी टीम से ड्रॉप नहीं हुए हैं. अगर गिल को खराब फॉर्म के बाद भी मौका मिलता है तो उन्हें खुद को भाग्यशाली समझना चाहिए.

"शुभमन गिल को भाग्यशाली मानता हूं"- सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने गिल को लेकर अपनी खास प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने विश्व कप में उनके रिजर्व चयन पर बयान देते हुए कहा,

"भारत की टी20 विश्व कप टीम में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शुभमन गिल (Shubman Gill) को पाकर मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं. केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ भी टीम में नहीं हैं. गिल को प्रेरित होने की जरूरत है. अगली बार आपको टीम में मौका लेना चाहिए. उन्हें ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है. उच्च स्ट्राइक रेट से रन बनाने पर ध्यान देना चाहिए."

"सचिन-द्रविड़ कभी नहीं हुए ड्रॉप "- सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर कहा,

"मेरे क्रिकेट के दिनों में गांगुली, तेंदुलकर, द्रविड़ और लक्षण थे. इन खिलाड़ियों को इस बात की परवाह नहीं थी कि अन्य खिलाड़ियों ने कितने रन बनाए. वे सभी बाहर नहीं गए और रन बनाना बंद नहीं किया. यदि आप रन बना रहे थे, तो कौन रोकेगा आपको? उन्होंने टीम में अवसर चूकने का कारण नहीं बताया. गिल को नियमित रन बनाने होंगे. बड़े स्कोर आपकी जगह टीम में बनाने पर मजबूर करेगा."

  • गौरतलब हो कि गिल ने 11 मैचों में 32.20 की औसत से 322 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल है. हैरानी की बात तो यह है कि उन्हें 15 सदस्यीय मुख्य टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित की गई टीम में भी शामिल नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: “वहां तक सोचने की भी औकात..”, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चयन ना होने पर इस खिलाड़ी ने तोड़ी चुप्पी, दिया सनसनीखेज बयान

Virender Sehwag indian cricket team shubman gill IPL 2024