T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज के साथ मिलकर अमेरिका पहली बार आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की मेजबानी करने जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है. जून में इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी.
उससे पहले सभी टीमें अपने खिलाड़ियों को चिन्हित करने में लगी हुई है जिन्हें समय रहते ही स्क्वाड में शामिल किया जा सकें. इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि अमेरिका ने टी20 विश्व कप 2024से पहले अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें 1 नहीं बल्कि 8 खिलाड़ी भारत छोड़ USA का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे. आइए जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...
T20 World Cup 2024 से पहले USA ने किया टीम का ऐलान
- टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले कनाडा टीम अमेरिका दौरा करने के लिए अमेरिका जाएगी.
- जहां अमेरिका और कनाडा के बीच 5 मैचो की इंटरनेशनल टी20 द्विपक्षीय सीरीज खेली जाएगी.
- इस सीरीज का पहला मुकाबला 7 अप्रैल को ह्यूस्टन के मैदान पर खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए अमेरिका क्रिकेट बोर्ड (USA Cricket) ने 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है.
- इस दौरे की कमान भारतीमूल के खिलाड़ी मोनांक पटेल संभालेंगे. उनके नेतृत्व में यह सीरीज खेली जाएगी.
USA Cricket announces its 15-member squad for T20I series against Canada
— USA Cricket (@usacricket) March 28, 2024
The five match series will start from 7th April in Houston, TX.#WeAreUSACricket pic.twitter.com/DVy3m2rxYY
इन 8 भारतीय खिलाड़ियों को मिली USA टीम में जगह
- भारत में क्रिकेट काफी पसंद किए जाने वाला खेल है. हर भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है कि वह एक दिन अपने देश के लिए खेले.
- लेकिन, 150 करोड़ी की आबादी वाले देश में चंद किस्मत वालों को टीम इंडिया के 11 खिलाड़ियों में जगह मिल पाती है.
- जिन प्लेयर्स को लगता है कि उन्हें भविष्य में भारत में मौका नहीं मिल पाएगा तो वह अपने मुल्क को छोड़ दूसरे देश से खेलना का मन बना लेते हैं.
- अमेरिका की टीम में कप्तान समेत भारतीय मूल के 8 खिलाड़ी खेल रहे हैं. जिनका मोनांक पटेल (कप्तान), हरमीत सिंह, गजानंद सिंह, जेसी सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, निसर्ग पटेल, मिलिंद कुमार और नीतीश कुमार है.
भारतीय मूल का क्रिकेटर संभालेंगा USA टीम की कमान
- कप्तान मोनांक पटेल को साल 2010 में ग्रीन वीजा मिला और साल 2016 से वह वहीं परमानेट रहने लगे.
- बता दें कि मोनांक पटेल का जन्म 1 मई, 1993 एक भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर और संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. वह 2018 से दाएं हाथ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज और विकेटकीपर के रूप में अमेरिका के लिए खेल रहे हैं.
T20 World Cup 2024 से पहले अमेरिका ने कनाडा के खिलाफ किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान: मोनांक पटेल (कप्तान), कोरी एंडरसन, उस्मान रफीक, हरमीत सिंह, शैडली वान शल्कविक, नोस्टुश केनजिगे, एरोन जोन्स (उप कप्तान), गजानंद सिंह, जेसी सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, निसर्ग पटेल, स्टीवन टेलर, एंड्रीज गौस, मिलिंद कुमार, नीतीश कुमार.