New Update
वेस्टइंडीज में 2 जून से टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) आगाज होने जा रहा है. जिसमें कुछ सप्ताह का समय बचा है. भारतीय टीम इस महीने के अंत में मेगा इवेंट के लिए रवाना हो सकती है. रोहित शर्मा भारतीय टीम को लीड करते हुए नजर आएंगे. फैंस को विराट कोहली का जलवा भी देखने को मिलेगा. लेकिन, इस बीच भारत के नजरिए से बुरी खबर सामने आ रही है. मैच फिक्सिंग में फंसे 2 भारतीय खिलाड़ियों पर कोर्ट ने अपना शिकंजा कर दिया और पासपोर्ट जमा करने के आदेश दे दिए हैं. आखिरकार क्या है यह पूरा मामला? आइए विस्तार से जानते हैं...
T20 World Cup 2024: कोर्ट इन 2 प्लेयर्स पर कंसा शिकंजा
- विश्व भर में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. यहां भारतीय खिलाड़ी का जलवा देकने को मिलेगा. वहीं दूसरी ओर लीजेंड्स क्रिकेट लीग में 2 भारतीय प्लेयर्स ने शर्मसार करने का काम किया है. दरअसल, योनि पटेल और पी आकाश पर लीजेंड्स क्रिकेट लीग में मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे.
- यह मामला श्रीलंका की कोर्ट में चल रहा है. वहीं अब इस मामले पर ताजा जानकारी सामने आ रही है कि कोर्ट ने इन दोनों भारतीय क्रिकेटों के जमा कराने का आदेश दे दिए हैं ताकि कोर्ट की बिना परमिशन के यह खिलाड़ी उड़ान ना भर सके. अब ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका छोड़कर कहीं नहीं जा सकते हैं.
दोषी पाए जाने पर हो सकती है 10 साल की सजा
- मैच फिक्सिंग के मामले में श्रीलंका कोर्ट एक्शन में दिख रही है. कुछ खिलाड़ियों ने पैसों के खातिर क्रिकेट का मान गिरा दिया है. लेकिन, श्रीलंका में मैच फिक्सिंग को लेकर काफी सख्त कानून है. अगर भारतीय खिलाड़ी योनि पटेल और पी आकाश इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 10 साल तक जेल की रोटी खानी पड़ सकती है. बता दें कि लीजेंड्स क्रिकेट लीग में ICC और श्रीलंका बोर्ड को कोई लेना देना नहीं है.
श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने लगाए थे गंभीर आरोप
- श्रीलंका के पूर्व वनडे कप्तान और मौजूदा समय में सिलेक्शन कमेठी के मुख्य चयनकर्ता उपुल थरंगा ने इस मामले पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने इन खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाते हुए कोर्ट से जांच करने की गुहार लगाई थी.. जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए योनि पटेल और पी आकाश पर प्रतिबंध लगा दिया है.
यह भी पढ़े: मैच हुआ रद्द, तो केन विलियमसन के गले जा लगी काव्या मारन, फिर दोनों ने की खास बातचीत, VIDEO वायरल