आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 1 जून से अमेरिका में क्रिकेट के महाकुंभ सजेगा। मार्की टूर्नामेंट के कुछ मुकाबलों की मेजबानी वेस्टइंडीज भी करेगा। वहीं, सभी देशों ने विश्वकप (T20 World Cup 2024) लिए अपनी तैयारियां तेज कर ली है। इस बीच भारतीय टीम का खूंखार बल्लेबाज शानदार फ़ॉर्म में नजर आया। नेट्स प्रैक्टिस के दौरान इस खिलाड़ी ने धुआंधार बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
T20 World Cup 2024 से पहले शानदार फ़ॉर्म में नजर आया यह खिलाड़ी!
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में चयन के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी उपलब्धता पेश करना शुरू कर दी है। टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन कर टी20 वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी ठोंकी है। इस बीच टीम इंडिया के खूंखार बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला भी आग उगलता नजर आया।
दरअसल, उन्होंने डीवाई पाटिल टी20 कप 2024 में खतरनाक बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। डीवाई पाटिल ब्लू के लिए खेलते हुए उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 99 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से शिखर धवन ने 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए।
SHIKHAR DHAWAN SMASHED 99* RUNS FROM 51 BALLS IN DY PATIL T20. ⭐
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 7, 2024
- He is preparing for IPL 2024. pic.twitter.com/afiZn3Lndg
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
T20 World Cup 2024 के लिए पेश की दावेदारी
शिखर धवन एक साल से टीम इंडिया से बाहर हैं। साल 2022 में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी बार भारतीय टीम की जर्सी में देखा गया था। उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 से भी ड्रॉप कर दिया गया था। वहीं, वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर हो गए हैं। बता दें कि शिखर धवन आईसीसी इवेंट के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं।
आईसीसी टूर्नामेंट्स में उनका बल्ला जमकर गरजता है। वहीं, अब ऐसे बल्लेबाजी कर शिखर धवन ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम इंडिया के लिए दावेदारी ठोक दी है। बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि शिखर धवन को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में जगह मिल पाती है या नहीं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू