'हमारे ऊपर पथराव करते हैं', टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले रोहित शर्मा का बड़ा बयान, फैंस पर लगाए कई गंभीर आरोप

author-image
Rubin Ahmad
New Update
'हमारे ऊपर पथराव करते हैं' , टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले Rohit Sharma का बड़ा बयान, फैंस पर लगाए कई गंभीर आरोप

Rohit Sharma: वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 की उलटी गिलती शुरू हो चुकी है. टूर्नामेंट की शुरूआत 2 जून से होने जा रही है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार दिख रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महीने के आखिरी सप्ताह में टीम इंडिया पहला बेच वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो सकता है. लेकिन, उससे पहले हिटमैन की एक बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने खुलकर फैंस पर निशाना साधा है.

Rohit Sharma ने फैंस पर लगाए गंभीर आरोप

  • क्रिकेट के मैदान पर रौनक फैंस से होती है. स्टेडियम जब क्रिकेट प्रेमियों से खचाखच भरा होता है तो खिलाड़ियों को एक उर्जा मिलती है. लेकिन, फैंस की एक बात दिलचस्प है कि वह प्लेयर्स पर दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं ,
  • लेकिन, खराब प्रदर्शन पर आलोचना और छिंटा कसी करने में भी कोई कमी नहीं छोड़ते हैं. क्रिकेटज्ञान की रिपोर्ट्स के मुताबित रोहित शर्मा ने फैंस पर पत्थर फेंकने का आरोप लगाते हुए कहा-

"जब चीजें आपके अनुकूल होती हैं, तो लोग (फैंस) आपको भगवान की तरह बना देते हैं, लेकिन अगर चीजें आपके विपरीत होती हैं, तो वे (फैंस) आपको वास्तव में कठिन समय देते हैं, उन्होंने हमारे घरों पर पत्थर भी फेंके हैं."

IPL 2024 में नहीं चला हिटमैन का बल्ला

  • आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटा दिया गया है. उनकी जगह हार्दिक पांड्या को नया कप्तान नियुक्त किया गया. उनकी कप्तानी में MI की टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है.
  • इस दौरान रोहित का बल्ला भी नहीं चला. रोहित ने अभी तक 13 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 29.08 की साधारण औसत से 349 रन बनाए हैं. टी 20 विश्व कप 2024 से पहले उनका ये खराब फॉर्म टीम इंडिया को मुश्किल में डाल सकता है.

आखिरी बार भारत ने 2007 में जीता टी20 विश्व कप

  •  भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2007 में पाकिस्तान को फाइनल में हराकर टी20 विश्व कप जीता था. उसके बाद टीम इंडिया इस प्रारूप में खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फैंस बड़ी उम्मीदें होगी कि वह भारत को दूसरी बार चैंपियन बनाए.

यहां देखे Team India का शेड्यूल

5 जून - Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क

9 जून - VS पाकिस्तान, न्यूयॉर्क

12 जून - VS यूएसए, न्यूयॉर्क

15 जून - VS कनाडा, फ्लोरिडा

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड़

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज. रिजर्व खिलाड़ी : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.

यह भी पढ़े: SRH vs GT: जानिए क्या गुजरात को हराकर अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुचाएंगे पैट कमिंस या शुभमन गिल हैदराबाद को करेंगे IPL 2024 से बाहर

यह भी पढ़े: ‘अब समय आ गया….’ रोहित शर्मा के बयान ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, सन्यांस लेने का किया इशारा

Rohit Sharma Indian Criceket Team T20 World Cup 2024