टी20 वर्ल्ड कप से पहले इन 3 खिलाड़ियों के खिलाफ बोर्ड ने खोला मोर्चा, टीम से बाहर करने का दिया आदेश

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
T20 World Cup 2024

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की तैयारियां शुरू हो चुकी है। एक जून को टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबले का आयोजन 29 जून को होगा। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सभी टीमें अपने-अपने खिलाड़ियों को आजमा रही हैं। एक तरफ जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा की टी20 में वापसी हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ टीमों में कई और बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले बोर्ड ने अपनी टीम को लेकर बड़ा कदम उठाया है।

T20 World Cup 2024 से पहले बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला 

T20 World Cup 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में हिस्सा लेने वाली 20 टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी इसको लेकर कई कड़े कदम उठाने का फैसला किया है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पीसीबी ने अपनी टीम में बहुत से बदलाव किए हैं। लेकिन टीम के विदेशी कोच मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न और एंड्रयू पुटिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ कॉन्ट्रेक्ट खत्म करने का निर्णय कर लिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि,

"मिकी आर्थर पहले से ही डर्बीशायर के साथ हैं। पुटिक और ब्रैडबर्न को नई जिम्मेदारियां मिल गई हैं, इसलिए कुछ विचार-विमर्श के बाद मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से समाप्त करने और उन्हें उनके अनुबंध से मुक्त करने का निर्णय लिया गया।"

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

टीम से अलग होने के बाद भी होगी चांदी

Mickey Arthur (1)

पीसीबी अधिकारी ने यह भी कहा कि मिकी आर्थर ग्रांट ब्रैडबर्न और एंड्रयू पुटिक को आउट करने के बाद मुआवजे के रूप में कुछ महीने का वेतन देंगे। हालांकि, ग्रांट ब्रैडबर्न और एंड्रयू पुटिक को नई जिम्मेदारी मिल चुकी है। ग्रांट ब्रैडबर्न ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को बताया कि इंग्लिश काउंटी टीम ग्लेमोर्गन अपना हेड कोच बनाना चाहती है, जबकि बल्लेबाज कोच एंड्रयू पुटिक ने अफगानिस्तान के साथ अपने नए कार्यभार के बारे में बोर्ड को पहले ही जानकारी दे दी थी। बता दें कि मंगलवार को पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ और मुख्य परिचालन अधिकारी सलमान नसीर तीनों के साथ अंतिम समझौते पर बातचीत करेंगे।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Pakistan Cricket Team Mickey Arthur T20 World Cup 2024