New Update
PCB: वेस्टइंडीज में इस साल जून में टी20 विश्व कप 2024 खेला जाना है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2024 में करारी हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB ने कप्तान बाबर आजम समेत पूरे कोचिंग स्टॉफ की छुट्टी कर दी थी. लेकिन, अब PCB टी20 विश्व कप से पहले पूरे मूड में है कि उन्हें एक अच्छे विदेश बैटिंग की तलाश है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑल राउंडर को हेड कोच का ऑफ दिया था. लेकिन, शेन वॉटसन ने PCB के इ़स प्रस्ताव के ठुकरा दिया था. वहीं अब PCB न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को राजी करने में लगी हुई है. आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...
शेन वॉटसन के बाद PCB न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी बनान चाहती हे कोच
- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रोंची को राष्ट्रीय टीम का संभावित नया मुख्य कोच बनाने की दिशा में काम कर रहा है.
- सूत्रों के अनुसार PCB अधिकारियों ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के वर्तमान बल्लेबाजी कोच रोंची से हाई-प्रोफाइल भूमिका संभालने के लिए संपर्क किया.
- बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बनने के लिए शेन वॉटसन, माइक हेसन और डैरेन सैमी सहित कई अन्य उम्मीदवारों से संपर्क साधा जा चुका है.
- पिछले साल कोचिंग में हुए बदलाव के बाद पाकिस्तान टीम को आगे ले जाने एक बेहतरीन कोच को तलाश रहा है जो टी20 विश्व कप 2024 में उनकी टीम की नैय्या को पार लगा सके.
ल्यूक रोंची PSL में आ चुके हैं नजर
- न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रोंची अप्रैल 2019 में और विश्व कप के अंत तक न्यूजीलैंड के लिए फील्डिंग और विकेट कीपिंग कोच के रूप में भी नियुक्त किया गया था.
- PCB ने ग्रांट ब्रैडबर्न को नियुक्त करने पहले संपर्क किया था, जिन्होंने पहले पीसीबी कोचिंग की पेशकश को ठुकरा दिया था.
- 42 वर्षीय न्यूजीलैंड वासी का पाकिस्तानी क्रिकेट के साथ एक महत्वपूर्ण संबंध रहा है, उन्होंने 2018 पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में इस्लामाबाद यूनाइटेड फ्रेंचाइजी के लिए खेला था.
- फाइनल में शीर्ष रन-स्कोरर और प्लेयर ऑफ द मैच के रूप में चुने गए थे. उनके प्रभावशाली प्रदर्शन ने इस्लामाबाद यूनाइटेड पीएसएल खिताब अपने नाम किया
पाक-न्यूजीलैंड के बीच होगी 5 मैचों की टी20 सीरीज
- न्यूजीलैंड क्रिकेट क्रिकेट टीम को अप्रैल में पाकिस्तान का दौरा करना है. जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगा.
- दोनों टीमें इस सीरीज को टी20 विश्व कप की तैयारी के तौर पर लेना चाहेंगी. बता दें कि इस टी20 सीरीज का उद्धाटन मुकाबला 18 अप्रैल को रावलपिंड़ी में खेला जाएगा.
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 29 खिलाड़ियों का चयन कर लिया है. लेकिन, सीरीज के लिए अभी टीम की घोषणा नहीं की है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: RCB को जीत का तोहफा देने के बाद विराट कोहली के खुशी का नहीं रहा ठिकाना, इस शख्स से की खास बात