T20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान किकेट टीम में पसरा मातम, रमजान के पवित्र महीने में इस पूर्व खिलाड़ी की लाहौर में हुई मौत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
before-t20-world-cup-2024-pakistan-ex-captain-saheed-ahmad-passes-away-at-86
  • वेस्टइंडीज में इस साल जून में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन होना है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला 6 जून को सह मेहजबान अमेरिका के खिलाफ खेलेगी.
  • शाहीन अफरीदी टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की रहनुमाई करते हुए नजर आएंगे. जबकि पूर्व कप्तान इस टूर्मामेंट में बतौर बल्लेबाज खेलते हुए नजर आएंगे.
  • पाकिस्तान ने इस फॉर्मेट में साल 2009 में टी20 विश्व कप जीता था. उसके बाद से इस प्रारूप में ICC ट्रॉफी का सूखा पड़ा है. ऐसे में पाकिस्तान नए कप्तान की नेतृत्व में दूसरी बार चैंपियन बनने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
  • विश्व कप 2024 शुरु होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है. उससे पहले पाकिस्तान के खेमे से बुरी खबर सामने आ रही है. इस टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दिया है. आइए जानते हैं उस महान हस्ती के बारे में...

T20 World Cup 2024 से पहले इस दिग्गज का हुआ निधन

  • इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. पूरी दुनिया में जहां-जहां मुसलमान रहते हैं. वह इन दिनों रोजे और नमाज के माध्यम से खुदा की इबादत में मशगूल हैं. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खेमे से फैंस को निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है.
  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सईद अहमद (Saheed Ahmad) गुरूवार को 86 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने लाहौर में अंतिम सांस ली.
  • रिपोर्टस के मुताबिक सईद अहमद लंबे समय से बिमार चल रहे थे. 1960 में अपने बल्लेबाजी से विपक्षी टीम के होश उड़ाने वाले आखिरकार जिंदगी की जंग से हार गए और इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

भारत-पाक बंटबारे में पाकिस्तान चले गए थे सईद

  • सईद अहमद (Saheed Ahmad) के क्रिकेटर बनने की कहानी काफी दिलचस्प है. बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी भारतीय मूल के रहने वाले हैं. उनका जन्म 1 अक्टूबर 1937 को भारत के जालंधर में हुआ था और उन्होंने 20 मार्च साल 2024 को अंतिम सांस ली.
  •  1947 में अंग्रेजो ने जब भारत के दो टुकड़े कर दिए थे तो उनके परिवार के सदस्य पाकिस्तान चल गए थे. जालंधर में जन्मे और लाहौर के सरकारी इस्लामिया कॉलेज में शिक्षा प्राप्त की.
  • उन्होंने पाकिस्तानी राजनयिक शहरयार खान की रिश्तेदार, प्रसिद्ध व्यवसायी बेगम सलमा अहमद से शादी की और क्रिकेट के बाद बिजनेस में अपने करियर की दूसरी पारी का आगाज किया.
  • सईद के भाई यूनिस अहमद ने भी पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. फिर सईद अहमद ने भी पाकिस्तान से ही अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत की. बता दें कि उन्होंने 1958 में पाकिस्तान के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहले टेस्ट मैच खेला.

सईद अहमद का कुछ ऐसा रहा है करियर

  • सईद अहमद (Saheed Ahmad) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 41 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्हें 3 मैचों में कप्तानी करने का मौका भी मिला. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम काफी शानदार रिकॉर्ड दर्ज है.
  • सईद ने 41 टेस्ट की 78 पारियों में 40.41 शानदार औसत से 2991 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 16 अर्धशतक भी देखने को मिले. उन्होंने टेस्ट करियर में 172 रनों की सर्वाधिक पारी भी खेली.
  • इसके अलावा उन्होंने  244 फर्स्ट क्लास क्रिकेट का नेतृत्व भी किया है. जिसमें उन्होंने 346 पारियों में 12847 रन बनाए. जिसमें 34 शतक और 51 अर्धशकत शामिल है. सईद अहमद FC करियर में नाबाद 203* रनों की सर्वाधिक पारी खेली.

सईद के शतक से पाकिस्तान को कभी नहीं हुआ फायदा

  • क्रिकेट के मैदान पर जब खिलाड़ी शतकीय पारी खेलता है तो उसकी टीम को मजबूती मिलती साथ जीतने के चांस काफी बढ़ जाते हैं. लेकिन, सईद अहमद (Saheed Ahmad) उनकी खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होते हैं कि उनसे शतक से कभी पाकिस्तान को जीत नसीब नहीं हुई.
  • सईद अहमद ने टेस्ट क्रिकेट में 41 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक देखने को मिले. उनकी इन शतकीय पारियों में से पाकिस्तान को 4 मे हार और एक मैच में जीत मिली. उन्होंने भारत के खिलाफ 2 शतक जमाए. लेकिन, अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और मैच ड्रॉ पर छूट गया.
  • जबकि सईद न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान को 8 विकेट से जीत मिली थी. यह इकलौता टेस्ट था जिसमें पाकिस्तान को सईद अहमद के शतक जीत मिली.

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: दिल्ली कैपिटल्स ने किया अपने नए कप्तान का ऐलान, अब इस स्टार खिलाड़ी को सौंप दी जिम्मेदारी

Pakistan Cricket Team ICC T20 World Cup T20 World Cup 2024 Saeed Ahmad