T20 World Cup 2024: करीब आते देख इस दिग्गज बल्लेबाज ने टीम को दिया धोखा, अचानक संन्यास का ऐलान कर बोर्ड को दिया झटकावेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. टूर्नामेंट के शुरू होने में 20 दिन से भी कम का समय बचा है. उससे पहले सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि अचानक एक खिलाड़ी ने क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. इस बल्लेबाज के सामने गेंदबाज भी थर्राते थे. कौन है ये खिलाड़ी आइये जानते हैं.
T20 World Cup 2024: इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास
- न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक कॉलिन मुनरो (Colin Munro) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.
- 37 वर्षीय मुनरो अब कभी न्यूजीलैंड की जर्सी में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. इस बात की जानकारी न्यजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक्स पर फैंस के सांझा की.
- कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड के लिए तीनों प्रारूपों में खेल चुके हैं. उन्हें आखिरी बार 2020 में भारत के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था. उसके बाद से उन्हें सिलेक्टर्स ने वापसी का मौका नहीं दिया.
News | Colin Munro has announced his retirement from international cricket, officially calling time on an international career that spanned 123 matches. #CricketNationhttps://t.co/zl6sSl3w3n
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) May 9, 2024
Colin Munro का इंटरनेशन करियर
- न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज रहे कॉलिन मुनरो (Colin Munro) ने साल 2013 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. लेकिन, दुर्भाग्यपूर्ण बिना खाता खोले ही आउट हो. मुनरों का पहले टेस्ट उनके लिए आखिरी साबित हुआ.
- उसके बाद उन्हें कभी इस फॉर्मेट में मौका नहीं मिला, जबकि ODI में 57 मुकाबले खेले. जिनकी 53 पारियों में 24.92 औसत से 1271 रन रन बनाए. जिसमें 8 अर्धशतक शामिल रहे.
टी20 फॉर्मेट में जड़ चुके हैं 3 शतक
- टी20 फॉर्मेट में किसी प्लेयर के लिए शतक लगाना आसान नहीं होता हैं, लेकिन कॉलिन मुनरो (Colin Munro) को यह प्रारूप खूब भाया. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 65 मुकाबले खेले. जिनकी 62 पारियों में 31.34 की औसत से 1734 रन बनाए हैं. जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं.
IPL में इन टीमों का रह चुके हैं हिस्सा
- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में मौका नहीं मिलने पर कॉलिन मुनरो (Colin Munro) ने विश्व की हर टी20 लीग में अपना जलवा बिखरा है. मुनरो आईपीएल में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर की टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
- बता दे कि कॉलिन ने IPL में में कोई खास कमाल नहीं कर सके. उन्होंने 13 मैचों की 12 पारियों में 14.75 की औसत से सिर्फ 177 रन बना हैं.
यह भी पढ़ें: IPL इतिहास के वो 3 मौके जब मालिकों ने खिलाड़ियों के साथ किया बुरा व्यवहार, एक ने तो कर दी थी हाथा पाई