Virat Kohli: भारतीय खिलाड़ी वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं. स्क्वाड के राज से पर्दा उठ चुका है. वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ी फाइनल किए जा चुके हैं. विराट कोहली को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि उन्हें मौका नहीं मिलेगा. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और किंग कोहली 15 सदस्यीय दल का अहम हिस्सा हैं.
इसके अलावा एक ऐसे प्लेयर को भी जगह मिली जो पिछले कुछ महीनों से खराब फॉर्म से जूझ रहा है. लेकिन, उस खिलाड़ी ने बताया कि उन्हें विराट कोहली (Virat Kohli) की मेहरबानियों और भरोसे की वजह से चुना जा रहा है? आखिर कौन है वह प्लेयर? आइए जानते हैं...
Virat Kohli मेरा समर्थन करते हैं- सिराज
- विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ियों में एक है जो उन्होंने देश के लिए किया है वह किसे छिपा नहीं है. उनकी कप्तानी में ना जाने कितने प्लेयर्स का करियर परवान चढ़ा और कितने प्लेयर्स ने डेब्यू किया. उनमें से एक है तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) जिन्हे विराट के सबसे करीबी माना जाता है.
- सिराज को बनाने का श्रेय कोहली को जाता है. उन्होंने सिराज को आईपीएल से लेकर टीम इंडिया के कप्तान रहने तक पूरा सपोर्ट किया.
- आज भी वह IPL 2024 में खराब प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हें बैक करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, गुजरात के खिलाफ सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. इस मैच के बाद सिराज ने बड़ा खुलासा किया और बताया कि
"विराट भाई एक लीजेंड हैं. वह मुझे पिछले 8 साल से जानते हैं. वह मेरे फैसले और वह मेरा समर्थन करते हैं. जब उनके जैसा कोई लीजेंड आपका समर्थन करता है और आपसे बातचीत करता है, आपकी बात सुनता है, तो इससे आत्मविश्वास और प्रेरणा मिलती है."
- सिराज के इस बयान से ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि, उन्हें खराब फॉर्म में भी विराट का साथ मिलता है और टीम इंडिया में भी इस वजह से उन्हें ज्यादा मौके मिलते रहे हैं. यहां तक कि आईपीएल में लगातार फ्लॉप होने के बावजूद उन्हें विश्व कप 2024 की टिकट मिल गई है. जबकि बेहतरीन प्रदर्शन से दिल जीत रहे टी नटराजन, संदीप शर्मा जैसे गेंदबाजों को नजरअंदाज कर दिया गया.
Mohammad Siraj said, "Virat bhai is a legend. He knows me from the last 8 years. He backs my decision and he supports me. When a legend like him backs you and communicates with you, listens to you, it gives a lot of confidence and motivation". pic.twitter.com/KbgeURWctG
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 5, 2024
फॉर्म में लौटते नजर आए Mohammed Siraj
- टी20 विश्व कप 2024 में सिलेक्ट हुए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं. वह आसीबी का हिस्सा है. इस सीजन में सिराज की गेंदबाजी में धार नजर नहीं आई है. वह साधारण गेंदबाजी के चलते विकेट लेने के लिए तरस गए हैं.
- लेकिन, गुजरात के खिलाफ लय में आते दिखे. उन्होंने शानदार बॉलिंग करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 29 रन दिए और 2 विकेट अपने नाम किए. उनकी इस बेहतरीन परफॉर्म के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. इस खास सम्मान के बाद उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े.
टी20 विश्व कप 2024 में होगी बड़ी जिम्मेदारी
- वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 की शुरूआत जून में होने जा रही है. जिसमें भारतीय गेंदबाजों का स्लो पिच पर कड़ा इम्तिहान होने वाला है. उससे पहले अच्छी बात यह कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) लय में आते दिख रहे हैं. बता दें कि विश्व कप सिराज भारत की तेज गेंदबाजी यूनिट का अहम हिस्सा होंगे.
- उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. मोहम्मद शमी पैर चोटिल होने की वजह से टीम का हिस्सा नहीं है. ऐसे में उन्हें दूसरे एंड से जसप्रीत बुमराह का साथ देना होगा. वैसे आईपीएल में अभी तक कुछ खास प्रदर्शन कर नहीं पाए हैं. सिराज ने 11 मैचों में सिर्फ 8 विकेट ही ले सके हैं.
- ऐसे में जाहिर तौर पर विश्व कप 2024 के लिए प्लेइंग-XI में उन्हें विराट कोहली (Virat Kohli) के भरोसे नहीं बल्कि प्रदर्शन के आधार पर जगह मिलेगी. इसलिए उन्हें खुद को साबित करना होगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 के विजेता का हो गया खुलासा? ये टीम बनने जा रही है चैंपियन, सामने आए 4 बड़े समीकरण