टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान से आई बुरी खबर, ये तेज गेंदबाज इलाज के लिए पहुंचा ब्रिटेन, गंभीर है चोट

Published - 15 Apr 2024, 04:57 AM

before t20 world cup 2024 ihsanullah flies to uk for treatment elbow injury

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज में इस साल जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन होना है. जिसके लिए सभी टीमों में अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला 6 जून को युनाइटेड स्टेट्स के साथ खेलेगी. जबकि दूसरा मुकाबला भारत के साथ 9 जून को खेलने उतरेगी. लेकिन, इससे पहले पाक से बुरी खबर सामने आ रही है कि तेज गेंदबाज बेहतर उपचार के लिए ब्रिटेन रवाना हो गया है, जिनकी चोट बेहद गंभीर है. आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...

T20 World Cup 2024 से पाकिस्तान का ये गेंदबाज पहुंचा ब्रिटेन

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम नए दौर से गुजर रही है. PCB ने कई बड़े परिवर्तन किए हैं. शाहीन शाह अफरीदी को हटाकर दोबारा बाबर आजम को सीमित ओवरों का कप्तान नियुक्त कर दिया है.
  • इस बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह (Ihsanullah) लंबे समय से कोहनी की इंजरी से जूझ रहे थे. उनका पाकिस्तान में इलाज किया जा रहा था. लेकिन, रिकवरी नहीं हो सकी और उनकी चोट ने और गंभीर रूप ले लिया है.
  • वहीं अब इस मामले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB ने एक्शन लेते हुए खिलाड़ी के बेहतर इलाज के लिए ब्रिटेन भेज दिया है.

PCB की वजह से खतरे में पड़ा इहसानुल्लाह करियर

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB पर तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह (Ihsanullah) के इलाज में देरी को लेकर गंभीर आरोप लगे हैं. पीसीबी पर तेज गेंदबाज को उचित उपचार उपलब्ध कराने में विफल रही.
  • जिसके कारण चोट अधिक गंभीर हो गई डॉ सोहेल सलीम के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम में शुरुआत में उनकी कोहनी की चोट को दरकिनार कर दिया था. बाद में स्कैन कराया गया तो उसमे सामने फैक्टर आया.
  • जिसकी वजह से इहसानुल्लाह की चोट पहले ज्यादा गंभीर हो गई. उन्हें लंबे समय से विदेश इलाज के लिए भेजे जाने की मांग की जा रही थी. लेकिन, पीसीबी ने अब जाकर उन्हें ब्रिटेन भेजने का फैसला किया.

पिछले साल अप्रैल में हुई थी इंजरी

  • इहसानुल्लाह को अप्रैल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सफेद गेंद की श्रृंखला में डेब्यू किया. इस सीरीज के दौरान उनकी कोहनी में चोट लग गई थी. तब से ही इहसानुल्लाह टीम से बाहर चल रहे हैं.
  • उस समय पीसीबी को यह विश्वास नहीं था कि चोट इतनी गंभीर थी. उसके बाद सालभर इहसानुल्लाह की इजरी पर लगभग कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया.
  • लेकिन, उनके मामले को मीडिया ने उजाकर किया और मुल्तान सुल्तांस के मालिक अली तरीन ने पीसीबी पर खिलाड़ी को उचित उपचार प्रदान नहीं देने के गंभीर आरोप लगाए.

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी ने जीता दिल, पवेलियन लौटते हुए फैंस को दिया ये खास तोहफा, VIDEO हुआ वायरल

Tagged:

Ihsanullah PCB T20 World Cup 2024 Pakistan Cricket Team Ihsanullah Injury
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.