T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को अपने केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया था. दोनों खिलाड़ियों द्वारा रणजी को नजरअंदाज करने के बाद बोर्ड ने यह फैसला लिया था. ऐसा इसलिए लिया क्योंकि दोनों खिलाड़ी आईपीएल को प्राथमिकता देकर रणजी से दूर भाग रहे थे.
ऐसे में बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया. यहां तक कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए जब 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ तो उसमें भी इन्हें चयनकर्ताओं ने भाव नहीं दिया. लेकिन अब बोर्ड ने दोनों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के प्रति नरम रवैया अपनाया है और 17 सदस्यीय टीम का ऐलान करते हुए इन्हें मौका दिया है. इसके साथ ही और भी खिलाड़ियों को चांस मिला है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
T20 World Cup 2024 से पहले नई टीम का ऐलान, अय्यर-ईशान को मौका
- दरअसल, टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद बीसीसीआई बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में हाई परफॉर्मेंस मॉनिटरिंग प्रोग्राम 2024-25 कैंप का आयोजन करेगा.
- इस कैंप के तहत उन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, जिनका प्रदर्शन हाल ही में काफी अच्छा रहा है.
- खासकर उन खिलाड़ियों का प्रदर्शन जिन्हें टीम इंडिया के लिए मौका मिला है और उन्होंने वहां अच्छा प्रदर्शन दिखाया है.
- टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने कैंप के लिए 30 खिलाड़ियों को आमंत्रित किया है. इनमें ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम भी शामिल है. हालांकि अभी तक सिर्फ 17 नामों का ही खुलासा हो सका है.
शिविर का आयोजन किया जायेगा
- टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बीसीसीआई हाई परफॉर्मेंस मॉनिटरिंग प्रोग्राम के तहत ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भी मौका देना चाहता है.
- सूत्र के मुताबिक, दोनों खिलाड़ियों की ओर से कोई शिकायत नहीं है. बोर्ड चाहता है कि किशन और अय्यर घरेलू क्रिकेट को महत्व दें और आगामी रणजी ट्रॉफी सीज़न में अपने-अपने राज्यों के लिए खेलें.
- दोनों बल्लेबाज चयनकर्ताओं की रडार पर हैं. अगर ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ऐसा करते हैं तो उन्हें दोबारा कॉन्ट्रैक्ट दिया जाएगा और वे टीम में वापसी भी कर सकते हैं.
- ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद ये चांस दोनों ही खिलाड़ियों के लिए किसी अच्छे मौके से कम नहीं होगा.
सरफराज रियान पराग जैसे खिलाड़ी भी शामिल होंगे
- सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, 2024-25 के घरेलू सीजन से पहले बीसीसीआई वीवीएस लक्ष्मण के नेतृत्व में 30 खिलाड़ियों को तैयार करना चाहता है.
- श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ईशान किशन (Ishan Kishan) के अलावा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान, आईपीएल 2024 में काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे रियान पराग जैसे कई खिलाड़ियों को भी कैंप के लिए आमंत्रित किया गया है.
बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों को कैंप के लिए आमंत्रित किया
- श्रेयस अय्यर, इशान किशन, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, उमरान मलिक, आवेश खान, कुलदीप सेन, मयंक यादव, मुशीर खान, रियान पराग, आशुतोष शर्मा, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, साई किशोर और पृथ्वी शॉ भी चयनकर्ताओं के सामने पेश हुए
- प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. इसके अलावा शम्स मुलानी और तनुश कोटियन भी कैंप का हिस्सा होंगे.
- आपको बता दें कि कुछ अन्य खिलाड़ी भी इस कैंप का हिस्सा बन सकते हैं.
BCCI has selected players for NCA's high performance program:
Shreyas Iyer, Ishan, Musheer, Mayank Yadav, Umran, Avesh, Kuldeep Sen, Harshit, Khaleel, Ashutosh, Deshpande, Parag, Sai Sudharsan, Sai Kishore, Padikkal, Shaw, Kotian, Mulani & few more. pic.twitter.com/3FIjMBTAk8
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 19, 2024