IPL 2025 शुरू होने से 28 घंटे पहले इस भारतीय दिग्गज का बदला मन, इंटरनेशनल और आईपीएल से किया संन्यास का ऐलान

Published - 21 Mar 2025, 10:40 AM

IPL 2025 ANIl

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के आगाज में जहां एक दिन का समय बचा हुआ है वहीं, दूसरी तरफ भारतीय दिग्गज ने अचानक संन्यास की घोषणा करके सभी को हैरान कर दिया। अब यह खास शख्स कभी इंटरनेशनल और आईपीएल (IPL 2025) में फैंस को दिखाई नहीं दिगा। अब यह भारतीय दिग्गज क्रिकेट के मैदान पर फैंस को दोबारा दिखाई नहीं देगा। हालांकि, इस दिग्गज ने आईपीएल के 18वें संस्करण से पहले नई भूमिका में आने का ऐलान कर दिया है। इसके बाद वह मैदान पर नहीं बल्कि नई जगह और नए काम के साथ लोगों को एंटरटेन करते दिखाई देंगे।

दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान

भारत के प्रतिष्ठित अंपायर अनिल चौधरी ने आईपीएल के साथ-साथ बीसीसीआई अंपयार के तौर पर भी अपनी सेवाएं समाप्त कर दी है, जिसके बाद अब वह दोबारा आईपीएल और बीसीसीआई के लिए अंपायरिंग करते नजर नहीं आएंगे। हालांकि, वह यूएई और यूएस में आयोजित होने वाली टी20 लीग में अपनी अंपायरिंग की सेवाएं देते रहेंगे।

60 वर्षीय अनिल चौधरी (Anil Chaudhary Retirement) ने अपने अंपायरिंग करियर की शुरुआत साल 2013 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट में खेले गए एक टी20 मुकाबले से की थी और साल 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इसी मैदान पर खेले गए वनडे मैच उनके अंपायरिंग करियर का आखिरी मुकाबला था। वह अब तक 12 टेस्ट, 49 वनडे और 64 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं। जबकि उनके पास आईपीएल (IPL 2025) में 131 मैचों में अंपायरिंग करने का अनुभव है।

इस भूमिका में दिखेंगे अनिल चौधरी

भारत के प्रतिष्ठित अंपायर इस साल आईपीएल (IPL 2025) में मैदान पर नहीं बल्कि कमेंट्री बॉक्स में हाथ में माइक के साथ नजर आएंगे। उम्मीद की जा रही है कि वह इस सीजन आईपीएल (IPL 2025) में फुल टाइम कमेंटेटर की भूमिका में नजर आ सकते हैं और हरियाणा भाषा में कमेंट्री कर सकते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अनिल चौधरी ने कहा कि

''मैं अब एक पूर्ण कमेंटेटर बन चुका हूं। यह फील्ड मेरे लिए थोड़ी अलग है, लेकिन बीते छह माह से मैं माइक के पीछे हूं। मैंने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कमेंट्री की थी हालांकि, मैंने उससे पहले रणजी ट्रॉफी के फाइनल में अंपायरिंग से थोड़ा ब्रेक ले लिया था। मैं लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि उन्होंने मेरी अंपायरिंग पर काफी बेहतर फीडबैक दिया है।''

ये भी पढ़ें- IPL 2025 का टाइटल किस फ्रेंचाइजी के होने वाला है नाम, इन 10 दिग्गजों ने की भविष्यवाणी, इस टीम को मिले सबसे ज्यादा वोट

ये भी पढ़ें- KKR vs RCB: IPL 2025 के पहले मैच पर ही मंडराया तूफान, क्या कोलकाता में हो पाएगा मैच, जानिए वेद-पिच रिपोर्ट

Tagged:

ipl IPL 2025 Anil Chaudhary