Shivam Dube: भारतीय टीम के तगड़े ऑलराउंडर माने जाने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का करियर खतरे में आ गया है. इसकी वजह बने हैं 30 साल के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे (Shivam Dube). शिवम ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज में गेंद और बल्ले से ऐसी तबाही मचाई है कि फैंस के साथ साथ क्रिकेट विशषेज्ञ भी अगले टी 20 विश्व कप में हार्दिक की जगह शिवम को टीम इंडिया में शामिल करने की सलाह देने लगे हैं.
लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ समय पहले एक और ऑलराउंडर ने टीम इंडिया में हार्दिक की जगह को लेकर चुनौती दी थी लेकिन मौजूदा समय में वो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से गायब ही हो गया है.
इस खिलाड़ी ने दी थी हार्दिक को चुनौती
शिवम दुबे (Shivam Dube) से पहले जिस खिलाड़ी को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का टीम इंडिया में विकल्प माना जा रहा था वो थे वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer). घरेलू क्रिकेट और IPL में शानदार प्रदर्शन के दम पर 29 साल के हो चुके वेंकटेश ने 17 नवंबर 2021 को टी 20 में और 19 जनवरी 2022 को वनडे में डेब्यू किया था. वे भी हार्दिक की तरह मध्यम गति के तेज गेंदबाज होने के साथ ही बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन उनका करियर उड़ान नहीं ले पाया.
ऐसा रहा करियर
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने जब टीम इंडिया के लिए पदार्पण किया तो ऐसा माना गया कि वे भविष्य में हार्दिक के विकल्प के रुप में उभरेंगे और टीम में उनके लिए खतरा बन सकते हैं लेकिन इस खिलाड़ी को ज्यादा मौका नहीं मिले. वे सिर्फ 2 वनडे और 9 टी 20 खेल पाए. वनडे में उनके नाम 24 रन और टी 20 में 133 रन के साथ 5 विकेट हैं. फरवरी 2022 के बाद टीम में उन्हें मौका नहीं मिला है. वे IPL में KKR की तरफ से खेलते हैं.
Shivam Dube का पलड़ा भारी
वेंकटेश अय्यर बेशक हार्दिक के लिए खतरा नहीं बन पाए लेकिन शिवम दुबे (Shivam Dube) हार्दिक के लिए खतरा बन चुके हैं. इसकी कई वजह हैं. पहला ये कि शिवम वेंकटेश की तरह टॉप ऑर्डर नहीं बल्कि हार्दिक की तरह ही मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैं. शिवम हार्दिक की तरह ही या फिर उनसे ज्यादा विस्फोटक हैं.
अफगानिस्तान के खिलाफ जिस तरह उन्होंने भारत के लिए पहले दो मैच फिनिश किए टीम को ऐसे ही फिनिशर की तलाश है. हार्दिक अपने लंबे करियर में लगातार 2 अर्धशतक जड़ते हुए कभी भारत को जीत नहीं दिला पाए हैं. लेकिन ये काम शिवम ने चंद मैचों में कर दिया.
वेंकेटेश में प्रतिभा है लेकिन गिने चुने मौकों में वे उसे साबित नहीं कर पाए जबकि शिवम ने खुद को साबित करते हुए भारत को मैच जीताए हैं. इसलिए हार्दिक के विकल्प के रुप में वेंकटेश अय्यर के मुकाबले शिवम दुबे का पलड़ा भारी है और उनका टी 20 विश्व कप 2024 खेलना लगभग तय लग रहा है. एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य रह चुके हैं शिवम ने 1 वनडे में 9 रन बनाए हैं लेकिन 20 टी 20 की 13 पारियों में 149.46 के स्ट्राइक रेट से 3 अर्धशतक लगाते हुए 275 रन बनाए हैं और 8 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें- अफ्रीका क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद डीन एल्गर ने बोर्ड को दिया धोखा, अब इस देश के लिए खेलने का किया फैसला
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के बाद अब MI से भी ईशान किशन की हुई छुट्टी, सख्त सजा देने की तैयारी में बोर्ड!