25 साल के भारतीय खिलाड़ी का टूटा दिल! बड़े भाई से पहले छोटा भाई करेगा टीम इंडिया में डेब्यू

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Before Sarfaraz Khan, his younger brother can debut for Team India

Team India: पिछले तीन साल से घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनान के बावजूद अगर टीम इंडिया में मौका न मिले तो किसी भी खिलाड़ी के लिए इससे ज्यादा निराशाजनक कुछ नहीं हो सकता है. ये निराशा और बढ़ जाती है जब ईशान किशन और शुभमन गिल जैसे उम्र में छोटे खिलाड़ी टीम में जगह बना चुके हों. हम बात कर रहे हैं मुंबई की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की जो टीम इंडिया (Team India) में चयन न होने की वजह से सुर्खियों में हैं. अब सरफराज खान की परेशानी उन्हीं का छोटा भाई बनने वाला है.

ये खिलाड़ी बढ़ाएगा सरफराज खान की परेशानी

Musheer Khan

टीम इंडिया (Team India) में मौका न मिलने से परेशान सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की परेशानी आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है. ये परेशानी कोई और नहीं बल्कि मुंबई से ही घरेलू क्रिकेट खेलने वाले उनके भाई मुशीर खान (Musheer Khan) बढ़ा सकते हैं. मुशीर अपने बड़े भाई की तरह ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं और बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी भी करते हैं जिसकी वजह से भारतीय टीम में उनको मौका मिलने की संभावना सरफराज खान से ज्यादा है.

मुशीर खान का करियर

Musheer Khan

18 साल के मुशीर खान अपने बड़े बाई सरफराज खान (Sarfaraz Khan) से उम्र में 7 साल छोटे हैं लेकिन प्रदर्शन में उनसे किसी भी तरह कम नहीं है. फिलहाल 3 प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले 96 रन बनाने के साथ साथ 2 विकेट झटके हैं. मुशीर खान सी के नायडू ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ तिहरा शतक जड़ चर्चा में आए थे. तब उन्होंने 367 गेंदो में 339 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में मुशीर ने 34 चौके और 9 छक्के जड़े थे. दिलचस्प बात तो यह है कि दोनों भाई पिछले साल एक साथ मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते हुए देखे गए थे.

सरफराज खान करियर

Sarfaraz Khan

बात सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के करियर की करें तो इस बल्लेबाज ने पिछले तीन साल से घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया हुआ है. इस बल्लेबाज ने पिछले 3 रणजी सीजन में 928 रन, 982 रन और 556 रन बनाए हैं. ओवर ऑल करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 34 प्रथम श्रेणी मैचों में 11 शतक और 9 अर्धशतक की सहायता से 3,175 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर नाबाद 301 रन है. इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद सरफराज खान को टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं देने को लेकर बीसीसीआई आलोचना का शिकार है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 4,4,4,4,4,4,4…, MPL में आया राहुल त्रिपाठी का तूफान, 1-1 गेंदबाज की कुटाई कर 10 गेंदों में ठोके 42 रन 

team india indian cricket team Sarfaraz Khan Musheer Khan