संन्यास लेने से पहले इस खिलाड़ी को कप्तान नहीं बनने देंगे रोहित शर्मा, जाते-जाते इस चहेते को सौंपकर जाएंगे टीम की कमान
By Rubin Ahmad
Published - 21 Aug 2024, 12:10 PM

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. लेकिन, हिटमैन अभी भी वनडे और टेस्ट में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो रोहित साल 2027 से पहले संन्यास नहीं लेने वाले हैं. वह अपनी कप्तानी में अपने चहेते को तैयार कर जाएंगे. जबकि भारतीय टीम का कप्तान बनने वाला ये बड़ा दावेदार खिलाड़ी हाथ मलता ही रह जाएगा. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
इस खिलाड़ी का Rohit Sharma के रहते कप्तान बनना मुश्किल
- आईसीसी वनडे विश्व कप कप 14वां संस्कण साल 2027 में साउथ अफ्रीका में खेला जाना है. जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है.
- खेल पंड़ितों की माने तो रोहित 3 साल ओर भारतीय टीम को अपनी सेवाएं दे सकते हैं. ऐसे में केएल राहुल का भारत के लिए परमानेंट कप्तान बन पाना मुश्किल दिख रहा है.
- क्योंकि, इस दौरान रोहित शर्मा अपने दोस्त ऋषभ पंत को तैयार कर रहे हैं. उन्हें भविष्य का कप्तान भी माना जाता है. ऐसे में केएल राहुल के हाथ कुछ नहीं लगने वाला है.
- उन्हें चयनकर्ताओं ने दलीप ट्रॉफी में भी कप्तानी के लायक नहीं समझा. केएल राहुल दलीप ट्रॉफी में गिल के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अंडर खेलते हुए नजर आएंगे.
हिटमैन अपने चहेते को कर रहे हैं तैयार
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है.
- हिटमैन कई बार अपनी दोस्ती का इजहार भी कर चुके हैं. वहीं रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट की कप्तानी को अलविदा कहते हैं तो पंत को नया उत्तराधिकारी बनाया जा सकता है.
- ऋषभ पंत भारत के लिए वनडे और टेस्ट में परमानेंट खेलने वाले विकेटकीपर्स में एक हैं. वह भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान की भूमिका भी निभा चुके हैं.
- आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कैप्टेंसी करते हैं. जबकि केएल राहुल का टीम से पत्ता साफ हो चुका है. उन्हें टी20 विश्व कप में नहीं चुना गया.
- वहीं, अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैपियंसशिप में भी उनके खेलने की कोई संभवना नहीं दिख रही है.
यह भी पढ़े: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ गौतम गंभीर का खास चेला, दिलीप ट्रॉफी 2024 खेलने पर भी नहीं मिलेगा मौका
Tagged:
team india rishabh pant kl rahul Rohit Sharma