रिटेंशन से पहले CSK के इस खिलाड़ी ने काटा बवाल, इतने विकेट झटक मचाई सनसनी

Published - 30 Oct 2024, 10:45 AM

CSK

CSK: भारत में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का रहा है। आईपीएल 2025 रिटेंशन लिस्ट जारी होने से पहले खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर फ्रेंचाइजियों को प्रभावित करने की कोशिश की है। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के 28 वर्षीय गेंदबाज ने भी रणजी ट्रॉफी में बवाल काट दिया है। हाल ही में हुए मैच में इस खिलाड़ी ने आठ विकेट हासिल कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

CSK के खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में काटा बवाल

Untitled design (5)

26 से 29 अक्टूबर तक औरंगाबाद में मेघालय और महाराष्ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी 2024-25 के ऐलीट का मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर महराष्ट्र के कप्तान अंकित बावने ने पहले बल्लेबाजी के लिए मेघालय को न्योता दिया, जिसके बाद टीम 276 रन पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और महाराष्ट्र ने के 28 वर्षीय तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने चार विकेट झटक विपक्षी टीम पर दबाव बनाया। कप्तान समेत उन्होंने मध्यक्रम के तीन बल्लेबाजों का विकेट झटका। इसके अलावा निचले क्रम के बल्लेबाज चेंगकम संगमा का विकेट उनके नाम रहा।

8 विकेट लेकर टीम को दिलाई जीत

8 विकेट लेकर टीम को दिलाई जीत

जवाबी में महाराष्ट्र टीम ने 361 रन बनाकर मैच में बढ़त बना ली। इसके बाद जब मेघालय की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी तो वो सिर्फ 185 रन ही बना सकी। मुकेश चौधरी एक बार फिर उनके लिए काल साबित हुए। उन्होंने चार सफलताएं हासिल कर महाराष्ट्र की जीत आसान कर दी। इस दौरान उन्होंने मेघालय के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त किया। मुकेश चौधरी की इस गेंदबाजी से भारतीय फैंस भी प्रभावित हुए और सोशल मीडिया पर उनकी वाहवाही करते दिखाई दिए।

पिछले आईपीएल सीजन हुए थे फ्लॉप

पिछले आईपीएल सीजन हुए थे फ्लॉप

गौरतलब है कि मुकेश चौधरी (Mukesh Chaudhary) का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छी नहीं रहा था। पूरे सीजन उन्हें एक ही मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उनके हाथ एक भी विकेट नहीं लगा। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) उन्हें रिलीज कर देगी। बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सीएसके अगले सीजन के लिए मुकेश चौधरी को अपने साथ जोड़े रखती है या नहीं।

यह भी पढ़ें: अगले 6 महीने में संन्यास का ऐलान करने वाले हैं ये Team India के ये 3 खिलाड़ी, फैंस की आंखों से नहीं रुकेंगे आंसू

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma के बाद टेस्ट क्रिकेट में ये 3 खिलाड़ी होंगे टीम इंडिया के अगले कप्तान, 1 तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को रुलाता है खून के आंसू

Tagged:

csk Mukesh Chaudhary IPL 2025 Auction