अश्विन से पहले टीम इंडिया के लिए खेलने वाला ये खिलाड़ी भी खेल चूका बिग बैश लीग, हुए था बुरी तरह फ्लॉप

Published - 24 Sep 2025, 05:39 PM | Updated - 24 Sep 2025, 05:43 PM

BBL

BBL: भारतीय क्रिकेटर्स के लिए विदेशी लीग्स में खेलना लंबे समय तक नामुमकिन जैसा था। बीसीसीआई के नियमों के चलते मौजूदा सक्रिय खिलाड़ी विदेशी टी20 लीग्स का हिस्सा नहीं बन सकते। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने भारत में घरेलू और आईपीएल करियर खत्म करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की मशहूर लीग बिग बैश (BBL) का रुख किया।

आज जबकि रविचंद्रन अश्विन बिग बैश में खेलने वाले अगले बड़े भारतीय क्रिकेटर बनने जा रहे हैं, उनसे पहले एक खिलाड़ी ऐसा भी रहा है जिसने भारत की अंडर-19 टीम की कप्तानी की थी और बाद में बिग बैश (BBL) में कदम रखा। लेकिन वहां उनका सफर बेहद निराशाजनक साबित हुआ और उम्मीदों पर पानी फिर गया।

BBL: डेब्यू मैच में मिली हार और निराशाजनक पारी

यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि उन्मुक्त चंद थे, जिन्होंने बिग बैश (BBL) में मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से डेब्यू किया था। अपने पहले ही मैच में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ उन्हें बड़ा मौका मिला, लेकिन वह इस मौके का फायदा नहीं उठा सके। चंद सिर्फ 8 गेंदों में 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

उनकी बल्लेबाजी बेहद धीमी रही और न तो चौका लगा पाए, न ही छक्का। आखिरी ओवरों में उनकी धीमी पारी टीम पर भारी पड़ी और मेलबर्न रेनेगेड्स को रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

इस मैच में विरोधी टीम के गेंदबाज संदीप लमिछाने ने उन्हें बाउंड्री पर कैच आउट कराया। खास बात यह रही कि यह वही लमिछाने थे जिन्हें युवा लेग स्पिनर के रूप में पूरी दुनिया पहचान चुकी थी।

उनके सामने चंद अनुभव के बावजूद दबाव में आ गए और यह डेब्यू मैच उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। कई एक्सपर्ट्स ने भी कहा था कि अगर वह इस मैच में लंबी पारी खेलते तो शायद उनकी बिग बैश (BBL) जर्नी कुछ और ही कहानी कहती।

भारत में करियर का संघर्ष और अलविदा

करीब एक दशक तक उन्मुक्त चंद ने भारत में घरेलू क्रिकेट खेला और दिल्ली की टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज बने रहे। 67 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 31.57 की औसत से 3379 रन बनाए। उनके नाम आठ शतक और 16 अर्धशतक दर्ज हैं, जो उनकी काबिलियत को दर्शाते हैं। आईपीएल में भी उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स जैसी बड़ी फ्रेंचाइजियों का हिस्सा बनने का मौका मिला।

हालांकि 21 मैचों में सिर्फ 15 की औसत से रन बनाना उनकी सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुई। कुल 300 रन और केवल एक अर्धशतक उनकी आईपीएल यात्रा का हिस्सा रहे। अक्सर कहा जाता है कि उनके पास टैलेंट की कमी नहीं थी, लेकिन निरंतरता और मौके भुनाने की कला में वह पीछे रह गए।

घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार संघर्ष करने के बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम की ओर से कभी खेलने का अवसर नहीं मिला। यही कारण था कि उन्होंने अंततः भारत में अपने करियर को अलविदा कह दिया और विदेश में नई राह तलाशने का फैसला लिया।

अंडर-19 वर्ल्ड कप का हीरो

भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक उनका सफर नहीं पहुंच पाया, लेकिन जूनियर क्रिकेट में उन्मुक्त चंद की गिनती बड़े सितारों में होती रही है। साल 2012 का अंडर-19 वर्ल्ड कप भारत के लिए ऐतिहासिक रहा, जहां उन्होंने कप्तानी संभाली और टीम को खिताब दिलाया।

ऑस्ट्रेलिया में खेले गए फाइनल मुकाबले में उनका बल्ला जोरदार चला। उन्होंने नाबाद 111 रन ठोककर ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को शिकस्त दी। उस समय की ऑस्ट्रेलियाई टीम में एश्टन टर्नर और ट्रेविस हेड जैसे खिलाड़ी थे, जो आगे जाकर सीनियर टीम के अहम हिस्से बने।

यह पारी आज भी भारत के अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे यादगार पारियों में गिनी जाती है। उस जीत ने उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताया, लेकिन आगे जाकर परिस्थितियों और मौके की कमी ने उनकी राह रोक दी।

अश्विन की एंट्री और नई उम्मीदें

अब बारी है भारतीय क्रिकेट के दिग्गज रविचंद्रन अश्विन की। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास लेने के बाद वह दुनिया भर की फ्रेंचाइजी लीग्स में खेलने के लिए स्वतंत्र हो गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार अश्विन सिडनी थंडर से जुड़ सकते हैं और बिग बैश (BBL) के अगले सीजन में नजर आएंगे।

अश्विन के पास टेस्ट और आईपीएल दोनों में विशाल अनुभव है. 537 टेस्ट विकेट और आईपीएल में 187 विकेट – जो उन्हें किसी भी टीम का अहम हथियार बना देता है।

उनके पास सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी का भी अच्छा अनुभव है, जिसकी वजह से वह किसी भी टीम को ऑलराउंडर विकल्प देते हैं। बिग बैश (BBL) में ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर उनकी गेंदबाजी देखने लायक होगी और यही वजह है कि फैंस उनसे बड़ी उम्मीदें लगाए बैठे हैं।

ये भी पढ़े : वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में होने जा रही सरफराज खान की एंट्री, इस बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस

Tagged:

indian cricket team r ashwin BBL Unmukt Chand