पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले न्यूजीलैंड ने चली बड़ी चाल, स्क्वाड में इस पाक खिलाड़ी को किया शामिल

Published - 26 Mar 2025, 04:10 AM

NZ vs PAK ODI Series

NZ vs PAK: भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2025 खेली जा रही है, जिसमें न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान मिचेल सैंटनर समेत कई दिग्गज कीवी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यही कारण है कि पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही है पहले टी20आई सीरीज और अब वनडे सीरीज में ब्लैक कैप्स के कई अनुभवी खिलाड़ी खेलते दिखाई नहीं दिए थे। अब ब्लैक कैप्स क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के विरुद्ध खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए 13 सदस्यीय टीम (NZ vs PAK) का ऐलान कर दिया है, जिसमें भारतीय और पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों को शामिल किया है।

न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करेगा भारतीय खिलाड़ी

न्यूजीलैंड (NZ vs PAK) के युवा लेग स्पिनर और भारतवंशी आदित्य अशोक को पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। इससे पहले उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दो वनडे और एक टी20 मुकाबला खेलना का मौका मिला था। मगर इसके बाद उन्हें दोबारा नेशनल टीम में जगह नहीं मिली। हालांकि, वह वनडे में अब तक एक विकेट चटका चुके हैं। बता दें कि आदित्य अशोक का जन्म तमिलनाडु के वेल्लूर में हुआ था। मगर चार साल की उम्र में वह पूरे परिवार के साथ न्यूजीलैंड (NZ vs PAK) चले गए थे। अब वह 29 मार्च से पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में ब्लैक कैप्स का प्रतिनिधित्व करते दिखाई देंगे।

पाकिस्तानी खिलाड़ी को मिला मौका

भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाले अनकैप्ड मोहम्मद अब्बाज को भी कीवी दल में शामिल किया गया है। मोहम्मद अब्बाज के पिता अजहर अब्बाज एक मध्यम गति के तेज गेंदबाज थे, जिन्होंने साल 1994/95 से 2003/04 तक पाकिस्तान की घरेलू क्रिकेट में खेला है मगर कभी उन्हें राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला। अब उनका बेटा न्यूजीलैंड (NZ vs PAK) के लिए डेब्यू करने वाला है वह भी उन्हीं की देश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ।

अब्बाज दाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के तेज गेंदबाजी करते हैं उन्होंने अब तक कुल 21 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, जिसमें 36 की औसत से 1301 रन बनाए हैं। इस दौरान वह एक शतक और 6 अर्धशतक ठोक चुके हैं। इसके अलावा अब्बाज ने 15 लिस्ट ए मैचों की 14 पारियों में 34.92 की औसत के साथ कुल 454 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और चार अर्धशतक है। इस दौरान वह लिस्ट ए में पांच शिकार कर चुके हैं।

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड का वनडे स्क्वॉड

टॉम लैथम (कप्तान), मुहम्मद अब्बास, आदित्य अशोक, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मिच हे, निक केली, डेरिल मिशेल, विल ओ’रुरके, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ और विल यंग।

ये भी पढ़ें- KKR के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन आई सामने! रियान पराग ने इस दिग्गज को किया बाहर

ये भी पढ़ें- IPL 2025 में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए डेब्यू करते ही इन 4 खिलाड़ियों ने मचाई तबाही, टीम को जीत दिलाकर ले गई POTM अवॉर्ड

Tagged:

Pakistan Cricket Team IPL 2025 NZ vs PAK