पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया में दिख रही ये 2 बड़ी कमी, इन्हें सबसे पहले सुधारने की जरुरत
Published - 11 Sep 2025, 06:04 PM | Updated - 11 Sep 2025, 11:37 PM
 
                          Table of Contents
Team India: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने काफी शानदार आगाज किया है। अपने पहले मैच में ही टीम ने यूएई पर एक तरफा जीत दर्ज की है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पूरे 9 विकेट से यूएई को मात दी थी। अब टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान के साथ है।
भारत (Team India) और पाकिस्तान के बीच में 14 सितंबर को मैच खेला जाना है। यूएई के खिलाफ टीम इंडिया ने भले ही बेहद आसान जीत दर्ज की है। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ टीम को अपनी ये दो बड़ी कमियों पर ध्यान देना होगा। ये दो कमियां विरोधी टीमों के लिए टीम के लिए एक मौका बन सकती है।
अभिषेक शर्मा का पहली गेंद से आक्रामक रवैया
भारतीय टी-20 टीम (Team India) के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी का स्ट्राइल आक्रामक है। 25 साल के खिलाड़ी अभिषेक पहली ही गेंद से विरोधी गेंदबाज पर अटैक करते रहते हैं। अभिषेक शर्मा का अटैकिंग होना टीम के लिए राह आसान कर देता है, वो टोन सेट करते हैं। लेकिन बड़े मैचों में अभिषेक द्वारा पहली ही गेंद से अटैक करने के सोच बड़े मैचों में टीम के लिए मुश्किल बन सकती है।
अभिषेक शर्मा लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा हैं। वो टीम इंडिया के लिए 18 टी-20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 565 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और दो अर्ध-शतक भी बनाए हैं। लेकिन हैरानी की बात ये है कि इन 18 टी-20 इंटरनेशनल में वो 12 बार 30 का स्कोर भी नहीं पार नहीं कर पाए हैं।
इसका खामियाजा टीम को बड़े मैचों में उठाना पड़ सकता है। अभिषेक शर्मा को टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक सलामी बल्लेबाजी करनी है, तो उन्हें कमजोरी को दूर करना होगा। साथ ही एशिया कप के बड़े मैचों के लिए गौतम गंभीर को इसका तोड़ निकलना होगा।
Team India के पास नहीं है 5वां गेंदबाज
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए गेंदबाजी ऑप्शन को देखें, तो टीम में पांचवां प्रॉपर गेंदबाज नहीं है। यूएई के खिलाफ चुनी गई प्लेइंग-11 में हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे बतौर ऑलराउंडर टीम में मौजूद थे। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों पर गेंदबाजी के लिए ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता है।
हार्दिक ने कई बार टीम के लिए अहम ओवर्स में गेंदबाजी की थी। लेकिन उनके खिलाफ बल्लेबाज तेजी से रन बना सकते हैं, जोकि भारतीय टीम के लिए बड़े मैचों में टीम के लिए मुश्किल खड़ा कर सकता है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर को इसका तोड़ निकालना होगा।
14 सितंबर को Team India को खेलना है पाकिस्तान के साथ मैच
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को एशिया कप में पाकिस्तान के साथ में टूर्नामेंट का दूसरा मैच खेलना है। भारतीय टीम अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ जीत चुकी है। अब टीम इंडिया और पाकिस्तान आमने-सामने आने वाली है। ये मैच इस टूर्नामेंट का सबसे हाई वोल्टेज मैच कहा जा रहा है। इस मैच को लेकर काफी बज बना हुआ है।
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर काफी बवाल भी मचा हुआ है। तमाम भारतीयों द्वारा पाकिस्तान के साथ मैच न खेलने की बात कही जा रही है। हालांकि, टीम और बीसीसीआई की ओर से इसे लेकर कोई रिएक्शन नहीं आया है। भारतीय टीम 14 सितंबर को दुबई के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी, ऐसा माना जा रहा है।
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
ऑथर के बारे में
 
                      क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर
 
    
    
    
    
    
    
    
    
   