मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम को लगा 440 वोल्ट का झटका, स्टार प्लेयर हुआ पूरी सीरीज से बाहर
Published - 15 Jul 2025, 10:34 AM | Updated - 15 Jul 2025, 10:37 AM

Table of Contents
Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच में जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को लॉर्ड्स में हार का मुंह देखना पड़ा है। लॉर्ड्स में टीम इंडिया की हार की वजह से शुभमन गिल की टीम सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई है। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों के समान ढह गई। जिसके चलते सीरीज जीत का राह मुश्किल नजर आ रही है।
अब भारत और इंग्लैंड के बीच में मैनचेस्टन (Manchester Test) और ओवल के मैदान पर सीरीज के बाकी के दोनों टेस्ट मैच खेलने हैं। लेकिन इसी बीच एक बुरी खबर भी सामने आई है। टीम का स्टार परफॉर्मर अब सीरीज से ही बाहर हो गया है। वो बाकी के दो मैचों में टीम के खेलता नजर नहीं आने वाली है। कप्तान ने भी इसे लेकर चिंता जाहिर की है।
Manchester Test से पहले स्टार परफॉर्मर हुआ टीम से बाहर

भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में अब मैनचेस्टर (Manchester Test) के मैदान पर 23 जुलाई से सीरीज का चौथा टेस्ट खेला जाना है। लेकिन इससे पहले ही इंग्लिश टीम के गेंदबाज शोएब बशीर को टीम से बाहर होना पड़ा है। इंग्लिश टीम के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर उंगली में चोट की वजह से बाकी के दोनों मैच नहीं खेल पाएंगे।
दरअसल, लॉर्ड्स के मैदान पर तीसरे दिन का खेल जारी था। भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान रवींद्र जडेजा की ड्राइव पर रिटर्न कैच लेने की कोशिश में बशीर चोटिल हो गए। उनके बाएं हाथ की छोटी उंगली में चोट लग गई। जानकारी के मुताबिक, उनकी इंजरी गंभीर है और इसी हफ्ते के आखिर में उनकी सर्जरी भी हो सकती है। जिसके चलते वो मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) और ओवल टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
शोएब बशीर पर क्या बोले कप्तान बेन स्टोक्स
शोएब बशीर ने भारत के खिलाफ इंग्लैंड के तीन मैचों में काफी शानदार परफॉर्म किया है। लॉर्ड्स के मैदान पर चोट लगने के बाद भी खिलाड़ी ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी की। हालांकि, वो कुछ खास कमाल नहीं कर सके। लेकिन उन्होंने 9 गेंदों का सामना किया। इस दौरान खिलाड़ी ने दो रन बनाए। लेकिन फिर भारतीय गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने उन्हें आउट किया। मैच के बाद कप्तान बैन स्टोक्स ने गेंदबाज के बारे में बात करते हुए कहा कि
"ये बैश के लिए अच्छी खबर नहीं है। एक टीम के तौर पर हमारे लिए और उसके लिए भी यह बहुत निराशाजनक है, बहुत शर्म की बात है। उन्होंने हमारे लिए अंत तक बल्लेबाजी करने का जो साहस दिखाया तथा बेंच पर बैठकर गेंदबाजी करने के लिए अपने मौके का इंतजार किया, उससे यह साबित होता है कि यह उन सभी के लिए कितना मायने रखता है जिन्हें शर्ट पहनने का अवसर मिलता है, कि एक-दो ब्रेक भी किसी को मैदान पर खेलने से नहीं रोक सकते।"
कैसा रहा है इंग्लैंड सीरीज में शोएब बशीर का प्रदर्शन
इंग्लिश गेंदबाज शोएब बशीर ने भारत के खिलाफ तीन मैचों में शानदार परफॉर्म किया है। उन्होंने सीरीज़ के दौरान 54.10 की औसत से 10 विकेट लिए। लॉर्ड्स टेस्ट की बात करें, तो उन्होंने भारत की पहली पारी में 14.1 ओवर में 59 रन देकर 1 विकेट लिया।
वहीं, दूसरी पारी में 5.5 ओवर में 6 रन देकर 1 विकेट लिया, जिसमें भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद सिराज का विकेट काफी अहम था। अब मैचचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में विरोधी टीम को खिलाड़ी का विकल्प तलाशना होगा।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर