मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बोर्ड का बड़ा ऐलान, 35 वर्षीय दिग्गज ऑलराउंडर को मिला वापसी का मौका
Published - 16 Jul 2025, 11:13 AM | Updated - 16 Jul 2025, 11:31 AM

Table of Contents
Manchester Test: लॉर्ड्स में मिली हार के बाद टीम इंडिया मैनचेस्टर में होने वाले चौथे मैच में वापसी करना चाहेगी। यह मैच शुभमन गिल की टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है, ऐसे में 24 जुलाई से होने वाला यह मैच बेहद अहम है। इस अहम मैच (Manchester Test) से पहले बोर्ड ने अचानक 35 साल के अनुभवी ऑलराउंडर को टीम में शामिल कर लिया है। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी...?
35 साल का अनुभवी खिलाड़ी Manchester Test में शामिल
दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में होने वाले चौथे मैच के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस दौरान कुल 14 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। साथ ही 35 साल के स्पिन ऑलराउंडर लियाम डॉसन (Liam Dawson) को भी मौका मिला है।
वह शोएब बशीर (Shoaib Bashir) की जगह शामिल हुए हैं। बशीर लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके कारण वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनका न होना इंग्लैंड के लिए थोड़ा परेशान करने वाला जरूर है, क्योंकि उन्होंने 3 मैचों में 10 विकेट लिए थे। ऐसे में उनका मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर होना इंग्लैंड के लिए नुकसानदेह हो सकता है।
8 साल बाद वापसी का मौका
अब बात करें लियाम डॉसन की, तो मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के लिए उन्हें 14 सदस्यीय इंग्लैंड टीम में चुना गया है। आपको जानकार हैरानी होगी कि उनकी वापसी सेलेक्टर्स ने 8 साल बाद कराई है। बता दें कि उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इसके बाद इंग्लिश टीम ने इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को मौका नहीं दिया। लेकिन अब ईसीबी ने उन्हें भारत के खिलाफ 8 साल बाद खुद को साबित करने के लिए एक मौका दिया है।
ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन
- लियाम डॉसन के प्रदर्शन की बात करें तो 35 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अब तक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लिए हैं।
- उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर 2 विकेट लेना रहा है।
- वहीं, बल्लेबाजी में भी उनका योगदान कुछ खास नहीं रहा है। वह सिर्फ 85 रन ही बना सके।
घरेलू क्रिकेट में मचाया धमाल
मैनचेस्टर (Manchester Test)में वापसी कर रहे लियाम डॉसन बेशक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनकी गिनती दिग्गजों में होती है। इसका अंदाजा उनके रिकॉर्ड को देखकर लगाया जा सकता है।
उन्होंने 212 प्रथम श्रेणी मैचों में 371 विकेट लिए हैं, जिसमें 15 बार पांच विकेट और 3 बार 10 विकेट शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 51 रन देकर 7 विकेट है, जबकि एक मैच में 130 रन देकर 12 विकेट लेकर उन्होंने एक अद्भुत रिकॉर्ड बनाया है।
बल्लेबाजी में बनाए 10 हजार से ज्यादा रन
डॉसन ने न सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी कमाल किया है। उन्होंने अब तक प्रथम श्रेणी में 35 की औसत से 10731 रन बनाए हैं, जिसमें 18 शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं। गेंद और बल्ले के अलावा वह मैदान में अपने अद्भुत कैच के लिए भी जाने जाते हैं।
Tagged:
team india Ind vs Eng England vs India Manchester Test Liam Dawsonऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर