मैनचेस्टर टेस्ट से पहले कप्तान शुभमन गिल का यार हुआ इंजर्ड, पूरे दौरे से किया गया बाहर

Published - 19 Jul 2025, 12:09 PM | Updated - 19 Jul 2025, 12:33 PM

Captain Shubman Gill Friend Got Injured Before Manchester Test Out Of The Tour

Manchester Test: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। इस सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर (Manchester Test) के मैदान पर खेला जाना है। लेकिन इस मैच से पहले ही भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का जिगरी दोस्त और उनकी कप्तानी में टीम में शामिल हुए दिग्गज खिलाड़ी को लेकर बुरी खबर आई है। इंजरी के चलते इस खिलाड़ी को पूरे दौरे से बाहर होना पड़ा है।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिला स्पिन का नया जादूगर, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिलेगा इंटरनेशनल डेब्यू का मौका

Manchester Test से पहले पूरे दौरे से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

Captain Gill S Friend Injured Before Manchester Test Out Of Tour

भारतीय और इंग्लैंड (India vs England) के बीच में मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) 23 जुलाई से खेला जाना है। लेकिन इससे पहले ही शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में टीम में शामिल हुए दिग्गज खिलाड़ी को सीरीज से बाहर होना पड़ा है। यहां पर हम न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) के बारे में बात कर रहे हैं। फिलिप्स को जांघ की चोट के कारण जिम्बाब्वे दौरे से बाहर होना पड़ा है। उन्हें ये चोट मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल में लगी थी।

ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी वाली आईपीएल फ्रैंचाइजी गुजरात टाइटंस का इसी साल 2025 हिस्सा थे। ऑलराउंडर को फ्रैंचाइजी ने 2 करोड़ की कीमत के साथ खरीदा था। हालांकि, सीजन के दौरान ही वो चोटिल हो गए थे। गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए उन्हें इसी तरह की जांघ में चोट लगी थी। अब तक फिलिप्स ने 8 आईपीएल मैच खेले हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 2 विकेट लिए हैं और 65 रन बनाए हैं।

जिम्बाब्वे पहुंचकर चोटिल हुए फिलिप्स

जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड (Zimbabwe vs New Zealand) के बीच होने वाली ट्राई सीरीूज में मेजबान देश में पहुंचने के बाद ग्लेन फिलिप्स की चोट की गंभीरता का पता चला। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिम्बाब्वे पहुंचने पर जांच में पता चला कि फिलिप्स को ठीक होने में कई हफ्ते लगेंगे।

बताते चलें कि ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने मेजर लीग क्रिकेट में वॉशिंगटन फ्रीडम की तरफ से 10 मुकाबले खेले थे, जिसमें फाइनल भी शामिल था, यहां पर उनकी टीम को हार मिली थी। टूर्नामेंट के हालिया सीजन में फिलिप्स ने 62 की औसत से 186 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका T20I सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हो गई फिक्स, सूर्या (कप्तान), शुभमन, अभिषेक, श्रेयस, हार्दिक, अक्षर...

मैनचेस्टन टेस्ट (Manchester Test) से पहले उनके जिम्बाब्वे सीरीज से बाहर होने के बाद न्यूजीलैंड के नए मुख्य कोच रॉब वॉल्टर ने बताया कि "फिलिप्स जैसा खिलाड़ी खोना निराशाजनक है। फिन एलन की तरह हम फिलिप्स के लिए भी दुखी हैं कि वह इस सीरीज से बाहर हो गया है। हमें पता है कि वह न्यूजीलैंड के लिए मैदान पर उतरने को उत्सुक था, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो पाएगा। हमें यकीन है कि वह जल्द वापसी के लिए कड़ी मेहनत करेगा और हम उसके फिर से खेलने का इंतजार करेंगे।"

कैसा रहा है ग्लेन फिलिप्स का करियर

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मेट में टीम के लिए काफी अच्छा परफॉर्म किया है। जैसा कि न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच ने कहा कि खिलाड़ी की भरपाई आसान नहीं होगी। बोर्ड जल्द ही उनका रिप्लेसमेंट घोषित कर सकता है।

वो अब न्यूजीलैंड वापसी करेंगे। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 15 टेस्ट, 44 वनडे और 83 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने टेस्ट में 728, वनडे में 1112 और टी-20 में 1929 रन बनाए हैं। साथ ही खिलाड़ी के नाम वनडे में एक और टी-20 में दो सेंचुरी हैं।

प्रारूपमैचरनस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतक
टेस्ट1572872.4305
वनडे441112101.9215
टी20831929140.59210

ये भी पढ़ें- Manchester Test से पहले बोर्ड का बड़ा ऐलान, 798 विकेट वाले दिग्गज की हुई टीम में वापसी

ये भी पढ़ें- Manchester Test में खेलेंगे जेम्स एंडरसन, टीम में मौका मिलने से मचा हड़कंप

Tagged:

Glenn Phillips Zimbabwe vs New Zealand Manchester Test NZ vs ZIM
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर