इंग्लैंड दौरे पर ईशान किशन से पहले एक भी इंटरनेशनल मैच न खेलने वाला मार ले गया बाजी, सेलेक्टर्स ने रातों-रात भेजा लंदन
Published - 25 Jul 2025, 02:52 PM | Updated - 25 Jul 2025, 03:04 PM

England Tour: मैनचेस्टर के मैदान पर टीम इंडिया इतिहास बदलने की तैयारी है। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने इस मैदान पर एक भी मैच नहीं जीता है। लेकिन इंग्लैंड दौरे के बीच विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया की जीत का सपना खतरे में नजर आ रहा है। मैनचेस्टर में वो चोटिल हो गए हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के चोटिल और उनके आखिरी टेस्ट से बाहर होने के बाद माना जा रहा था कि ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया की ओर से बुलावा आ सकता है। लेकिन ईशान किशन की जगह अब तक एक भी इंटरनेशनल मैच न खेलने वाले खिलाड़ी ने बाजी मार ली है। सेलेक्टर्स इस प्लेयर को रातों-रात लंदन भेजने को तैयार हो गए हैं।
England Tour पर ईशान किशन को नहीं इस खिलाड़ी को मिलेगी जगह?

भारत और इंग्लैंड (England Tour) के बीच जारी मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंजर्ड हो गए हैं। जिसके बाद उनके स्थान पर ईशान किशन को टीम में जगह देने का दावा किया जा रहा था। इसी साल ईशान किशन ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी की है। लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशान किशन नहीं, बल्कि भारतीय टीम के लिए एक भी मैच न खेलने वाले खिलाड़ी को सेलेक्टर्स इंग्लैंड भेज सकते हैं।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, एन जगदीशन को सेलेक्टर्स टीम इंडिया के साथ स्क्वाड में बतौर ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर स्थान दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि जगदीशन वीजा के इंतजार में है। हालांकि, अभी इस मामले में बीसीसीआई की से ओर से कोई ऐलान नहीं हुआ है। ईशान का पत्ता कटने की वजह उनकी एंकल इंजरी है।
एन जगदीसन तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने साल 2016 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद से वो लगातार अपनी टीम के लिए अच्छा कर रहे हैं। अब उन्हें इंग्लैंड सीरीज (England Tour) में मौका दिया जा सकता है।
कैसा रहा है एन जगदीसन का करियर
एन जगदीसन के करियर के बारे में बात करें, तो अगर उन्हें इंग्लैंड (England Tour) के खिलाफ स्क्वाड में शामिल किया जाता है, तो ये उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए पहला कॉल होगा। वो घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। अब तक उन्होंने कुल 52 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। फर्स्ट क्लास में एन जगदीसन ने 47.50 की औसत से 3373 रन बनाए हैं। जिसमें 10 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं।
वहीं, लिस्ट में ए उन्होंने 64 मैचों में 46.23 की औसत से 2728 रन बनाए हैं। इसमें 9 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है। बता दें कि इसी फॉर्मेंट में उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 277 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी, जो कि काफी सुर्खियों में रही थी।
दर्द के बाद भी ऋषभ पंत ने लगाई हाफ सेंचुरी
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को खेल के पहले ही दिन इंजरी हो गई थी। क्रिस वोक्स की गेंद पर खिलाड़ी ने रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश की। जिसके बाद खिलाड़ी को 37 रन पर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। स्कैन करने पर पता चला कि पंत के दाहिने पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है।
लेकिन इसके बाद भी वो दूसरे दिन क्रीज पर आए और हाफ सेंचुरी लगाई है। मैनचेस्टर के मैदान (England Tour) पर ऋषभ पंत ने 75 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली है। इसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल हैं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर