Sunil Gavaskar: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का आईपीएल 2024 (IPL 2024) आखिरी सीजन हो सकता है. धोनी पिछले साल इस बात के संकेत दें चुके हैं. 42 वर्षीय धोनी का शरीर अब मैदान पर उनका साथ नहीं देता है. लेकिन, धोनी हमेशा अपनी बेहतरीन कारकिर्दगी के लिए याद रखेंगे जाएंगे. युवा खिलाड़ी उनके जैसा बनने की चाहत रखते हैं. वहीं टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने एक ऐसे युवा खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया जिसकी बैटिंह में धोनी की झलक दिखती है.
Sunil Gavaskar को इस प्लेयर में दिखती है धोनी की झलक
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का बिगुल बज चुका है. मंच पूरी तरह सजने शुरु हो घए हैं. क्रिकेट गलियारों से लेकर टीवी चैनलों पर आईपीएल की चर्चा जोरो पर है. फैंस बड़ी बेसब्री से हर की तरह इस लीग का इंतजार कर रहे हैं तो टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने युवा खिलाड़ियों में धोनी की झलक देखना शुरु कर दिया है. उन्होंने भारत के रिंकू सिंह नहीं बल्कि अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) को चुना. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि
''मैंने जो भी देखा है उसके आधार पर मुझे गुरबाज की बैटिंग काफी पसंद आई है. वह बेहद आक्रामक हैं और उनकी बल्लेबाजी एमएस धोनी की थोड़ी कॉपी जैसी है और शायद यही कारण है कि मुझे यह पसंद है.''
केकेआर ने रिटेन कर दिखाई समझदारी
रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) अफगानिस्तान के उबरते हुए खिलाड़ियों में एक है. जिन्होंने विश्व क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी के दम पर खास पहचान बनाई है. गुरबाज इन दिनों शानदार फॉर्म चल रहे हैं. उन्होंने यूएई के खिलाफ पहले टी20 में सिर्फ 50 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया उनकी इस पारी में 7 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले.
उनकी इस फॉर्म का फायदा कोलकाता नाइट राइडर्स को IPL 2024 में मिल सकता है. क्योंकि वह मौका मिलने पर ओपनिंग जोड़ी या मिलिड ऑर्डर में बड़ी भूमिका निभा सकते है. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 17 सीजन के लिए सिर्फ 50 लाख में रिटेन कर लिया तो एक अच्छा फैसला कहा जा सकता है. बता दें किउन्होंने पिछले सीजन 11 मैच खेले थे. जिसमें 133.5 के स्ट्राइक रेट से 227 रन बनाएं इस दौरान गुरबाज के बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिले.
यह भी पढ़े: IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने अचानक लिया संन्यास, हार्दिक पंड्या के कप्तान बनते ही उठाया कदम