IPL 2026 से पहले SRH की फ्रेंचाइजी में मचा बवाल, घातक तेज गेंदबाज ने छोड़ा टीम का साथ

Published - 08 Jul 2025, 11:48 AM | Updated - 08 Jul 2025, 12:03 PM

Dale Steyn ,  srh, Sunrisers Eastern Cape ,  sat20

SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले साल आईपीएल में उपविजेता के तौर पर जगह बनाई थी। उम्मीद थी कि वह आईपीएल 2025 में भी यही प्रदर्शन दोहरांएगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। टीम ने टूर्नामेंट का समापन 6वें स्थान पर किया। अब यह टीम अगले सीजन में बदलाव जरूर करेगी। लेकिन इसे पूर्व एक दिग्गज स्टार गेंदबाज ने टीम का साथ छोड़ दिया है। अचानक लिए गए दिग्गज के फैसले से हर कोई हैरान रह गया है। आइए जानते हैं कौन है यह गेंदबाज...?

SRH के दिग्गज गेंदबाज ने छोड़ा साथ

मालूम हो कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन की एक टीम साउथ अफ्रीका की फ्रेंचाइजी लीग में भी है। इसका नाम सनराइजर्स ईस्टर्न केप है। इसी कड़ी में टीम को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने सनराइजर्स से नाता तोड़ लिया है। दिग्गज ने खुद सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी है।

स्टेन का कोचिंग कार्यकाल काफी सफल रहा

आपको बता दें कि डेल स्टेन (Dale Steyn) ने इस SRH टीम को टूर्नामेंट के पहले तीन संस्करणों में शानदार सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने पहले दो सत्रों में टीम को खिताब दिलाया। इसके बाद 20225 सत्र में उनकी कोचिंग में टीम उपविजेता रही है। ऐसे में उनका काव्या की टीम से अचानक चले जाना हैरान करने वाला और चौंकाने वाला है।

सोशल मीडिया पर खुद इसकी घोषणा की

डेल स्टेन (Dale Steyn) ने एक्स पर लिखा, "सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)का बहुत-बहुत शुक्रिया। मैंने अब तक जितने भी बेहतरीन प्रबंधन/कोचिंग स्टाफ के साथ काम किया है, उनके साथ काम करना बहुत खुशी की बात रही। 3 सत्र और 3 फाइनल, दो बार जीते और एक उपविजेता, इससे ज्यादा मैं और क्या मांग सकता हूं, मुझे यह बहुत पसंद आया।"

उन्होंने अंत में कहा, "सीजन 4 के लिए टीम को शुभकामनाएं। शुक्रिया और अच्छा काम।"


आईपीएल से भी तोड़ लिया था नाता

जानकारी के लिए बता दें कि डेल स्टेन (Dale Steyn) ने इससे पहले आईपीएल से भी एसआरएच (SRH) का नाता तोड़ लिया था। दरअसल, उन्हें 2022 आईपीएल में गेंदबाजी कोच के तौर पर नियुक्त किया गया था। लेकिन पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने 2024 में पद छोड़ दिया। इसके बाद जेम्स फ्रैंकलिन ने उनकी जगह ली। लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ईस्टर्न कैप्स में उनकी जगह कौन लेगा।

अपनी तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं डेल स्टेन

गौरतलब है कि एसआरएच (SRH) के पूर्व गेंदबाजी कोच के डेल स्टेन (Dale Steyn) दक्षिण अफ्रीका के स्टार गेंदबाजों में से एक हैं। वह अपनी गोली की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए मशहूर थे। उनकी गेंदबाजी लगातार 150 किलोमीटर से ऊपर की और सटीक लाइन लेंथ के साथ होती थी। किसी भी बल्लेबाज के लिए उनकी गेंदबाजी का सामना करना आसान नहीं था।

ऐसा किया प्रदर्शन

एसआरएच (SRH) के पूर्व तेज गेंदबाजी कोच डेल स्टेन के अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 90 टेस्ट, 125 वनडे और 47 टी20 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने क्रमश: 439, 196 और 64 विकेट लिए हैं। वहीं आईपीएल में उन्होंने 95 मैच खेले हैं और 6 की इकॉनमी से 97 विकेट लिए हैं। उन्होंने आखिरी बार आईपीएल 2020 में खेला था। उस सीजन उन्हें सिर्फ 3 मैच में ही खेलने का मौका दिया गया था।

लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले हुआ बड़ा ऐलान, 2 मुकाबले खेलने के लिए टीम से जुड़े साई किशोर

Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर