IPL 2026 से पहले SRH में मचा भूचाल, 21 करोड़ के खिलाड़ी को काव्या मारन करेगी टीम से बाहर
Published - 16 Jul 2025, 01:00 PM | Updated - 16 Jul 2025, 01:07 PM

SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) की शुरूआत मार्च-अप्रैल में होने की पूरी संभावना है. उससे पहले इस साल दिसंबर में ऑक्शन होना है. ऐसे में फ्रेंचाइजी 19वें सीजन से पहले खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है.
वही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने भी आगामी सीजन से पहले एक्टिव मूड मे नजर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो काव्या मारन ने जिन 2 खिलाड़ियों पर 21 करोड़ रूपये खर्च किए थे. ऐसे में फ्रेंचाइजी उस प्लेयर्स को सनराइजर्स हैदराबाद सेबाहर का रास्ता दिखा सकती हैं. आइए आपको बताते हैं उन 2 प्लेयर्स के बारे में...
IPL 2026 से पहले SRH ले सकती है बड़ा फैसला
IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. पैट कमिंस की कप्तानी में एसआरएच की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी और पूरे सीज़न में टीम की अस्थिरता और खराब फॉर्म प्रमुख समस्याएं नजर आई. कभी बल्लेबाजों ने निराश किया तो कभी गेंदबाजों ने जीता जिताया मैच हरवा दिया दिया.
ऐसे में फ्रेंचाइजी की मालकिन काव्या मारन इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) से पहले तैयारी शुरू कर दी है और खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला ले सकती है. इस लिस्ट में कई नामचिन खिलाड़ी शामिल है. जिन्हें फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली लगाकर खरीदा था.
ऑक्शन से पहले इन 2 खिलाड़ियों की छुट्टी तय ?
IPL 2026 की शुरूआत शुरूआत मार्च-अप्रैल में सकती है. उससे पहले इस साल दिसंबर में ऑक्शन होने की संभावना है. ऑक्शन में जाने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को बाहर का रास्ता दिखा सकता है. जिन्हें आईपीएल 2025 में ₹11.25 करोड़ खरीदा गया था. लेकिन, पहले मैच में शतक बनाने के बाद किशन पूरे सीजन में रन बनाने के लिए तरसते दिखे. बता दें कि किशन 14 ने मैचों में 354 रन ही बनाए थे.
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का हिस्सा बने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी रिलीज किया जा सकता है. शमी लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने चैंपियन ट्रॉफी के बाद से कोई मैच नहीं खेला है. फिटनेश समस्या के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना गया था.
अब इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं है. बता दें कि हैदराबाद ने शमी को 10 करोड़ रुपये खरीदा था, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा, शमीने 9 मैचों में सिर्फ 6 विकेट लिए थे. ऐसे में शमी को रिलीज किए जाने की बातें सामने आ रही है,
दोनों खिलाड़ियों पर खर्च किए थे 21 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आईपीएल 2026 के ऑक्शन में उतरने से पहले 21 करोड़ रूपये अपने पर्स में वापस लगा सकती है. काव्या मारन ने शमी को 10 और ईशान किशन को 11.25 करोड़ में खरीदा था दोनों खिलाड़ियों को रिलीज किया जाता है तो 21. 25 करोड़ की बतत होगी. यह पैसा मिनी ऑक्शन में मजबूत टीम बनाने के लिए काफी काम आ सकता है.
यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम का ऐलान, स्क्वॉड से CSK के स्टार ऑलराउंडर को किया गया ड्रॉप
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर