IPL 2026 से पहले इस फ्रेंचाइजी के खिलाफ बोर्ड ने लिया तगड़ा एक्शन, रातों-रात टीम को किया सस्पेंड

Published - 15 Aug 2025, 02:35 PM | Updated - 15 Aug 2025, 03:08 PM

IPL 2026 , BCCI , Bangladesh Cricket Board , Chittagong Kings, Bangladesh Premier League

IPL 2026: आईपीएल 2025 के बाद सभी टीमें अगले सीज़न की तैयारियों में जुट गई हैं। किसी टीम का कप्तान बदला जाएगा, तो किसी टीम का कोच बदला जा सकता है। इसकी शुरूआत कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से हो भी चुकी है। चंद्रकांत पंडित ने अपने कोचिंग पद से इस्तीफा दे दिया है तो संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स छोड़ने की खबर सुर्खियों में है।

इन सब बदलावों के बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक बोर्ड ने एक टीम को लीग से निलंबित कर दिया है, अब बोर्ड ने यह फैसला क्यों लिया है। आइए आपको इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

नाइट राइडर्स ने IPL 2026 से पहले किया नए कप्तान का ऐलान, LSG के इस 29 वर्षीय स्टार बल्लेबाज को सौंपी कमान

IPL 2026 से पहले बोर्ड ने इस टीम को किया निलंबित

पहले आपको बता दें कि यह मामला इंडियन प्रीमियर लीग और बीसीसीआई से जुड़ा नहीं है। बल्कि बीपीएल से जुड़ा है। मालूम हो कि दुनिया में आईपीएल (IPL 2026) शुरू होने के बाद दूसरे देशों में भी ऐसी क्रिकेट लीग आयोजित कराई जाती हैं, जिसमें दुनियाभर के अलग अलग देशों के क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं।

इसी तरह बांग्लादेश ने भी अपनी टी20 लीग (बीपीएल) शुरू की थी। लेकिन अब इसी लीग की टीम चटगांव किंग्स पर मुसीबत आ गई है, क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस लीग में शामिल हुई चटगांव किंग्स टीम को निलंबित कर दिया है।

बोर्ड का बकाया न चुकाने पर निलंबित

निलंबन की यह समस्या आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले सामने आई है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) की फ्रैंचाइज़ी चटगाँव किंग्स को लंबे समय से चली आ रही वित्तीय अनियमितताओं के कारण टीम के पूर्व मालिकों एसक्यू स्पोर्ट्स एंटरप्राइज लिमिटेड के साथ समझौता समाप्त करने के बाद निलंबित कर दिया है।

बीसीबी का कहना है कि फ्रैंचाइज़ी पर 46 करोड़ टका से ज़्यादा का बकाया है, जिसमें पहले दो बीपीएल सीज़न (2012, 2013) का बकाया, 2025 सीज़न का बकाया और 12 साल का ब्याज शामिल है।

बीसीबी के अनुसार, एसक्यू स्पोर्ट्स फ्रैंचाइज़ी शुल्क, कर और खिलाड़ियों व अधिकारियों के वेतन सहित वित्तीय और अनुबंध संबंधी दायित्वों को पूरा करने में बार-बार विफल रहा है। 2013 से बार-बार याद दिलाने और कानूनी कार्रवाई के बावजूद, कोई भुगतान नहीं किया गया है।

कई खिलाड़ियों को वेतन नहीं दिया गया

आईपीएल (IPL 2026) की तर्ज पर खेले जाने वाले इस बीपीएल के बारे में और बात करें तो, सितंबर 2024 में हुआ समझौता भी पूरा नहीं हुआ, जिसके कारण बोर्ड को 22 जुलाई 2025 को इस समझौते को रद्द करना पड़ा और कानूनी कार्यवाही जारी रखनी पड़ी। 2025 के बीपीएल सीज़न में, किंग्स मुख्य कोच शॉन टैट, खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ का पूरा वेतन देने में भी विफल रही।

यहाँ तक कि ब्रांड एंबेसडर के रूप में लाए गए शाहिद अफरीदी को भी उनका पूरा पारिश्रमिक नहीं दिया गया,जिसे समीर कादर चौधरी ने निजी मामला बताया। मेजबान यश सागर के साथ भुगतान को लेकर भी विवाद हुआ, जिसके कारण टूर्नामेंट के दौरान कानूनी नोटिस और प्रतिवाद जारी किए गए।

ऐसा रहा है टीम का प्रदर्शन

गौरतलब है कि आईपीएल (IPL 2026) टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को भी आईपीएल में दो साल का निलंबन झेलना पड़ा है। बीपीएल की बात करें तो, किंग्स ने हाल के सीज़न में शानदार प्रदर्शन किया और 12 मैचों में आठ जीत और चार हार के साथ लीग चरण में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 16 अंक अर्जित किए और उनका नेट रन रेट +1.395 रहा। 16 जनवरी को एक यादगार पल तब आया, जब ग्राहम क्लार्क ने 50 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेलकर खुलना टाइगर्स पर 45 रनों से जीत सुनिश्चित की।

चटगांव पिछले सीज़न में उपविजेता रहा

लीग (IPL 2026) में शुरुआती झटकों के बाद, किंग्स ने अपनी लय पकड़ी और प्लेऑफ़ में भी अपनी लय जारी रखी। पहले क्वालीफायर में वे लड़खड़ा गए और फॉर्च्यून बारिशल से 9 विकेट से हार गए। लेकिन दूसरे क्वालीफायर में वापसी की। अल इस्लाम के आखिरी गेंद पर चौके की बदौलत 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए खुलना टाइगर्स टीम की ओर से दिए हुए 163 रनों को पीछे छोड़ दिया।

किंग्स फाइनल में पहुँच गए, जहाँ उन्होंने 194/3 का मज़बूत स्कोर बनाया। हालांकि, बारिशाल ने रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया और चटगांव को अपना पहला खिताब जीतने से रोक दिया।

ये भी पढिए : एशिया कप 2025 से पहले हुआ टीम का खुलासा, IPL खेलने वाले 7 खिलाड़ियों को टीम में मौका

Tagged:

Bangladesh Cricket Board BPL Bangladesh Premier League Chittagong Kings IPL 2026 Chittagong Kings Suspend
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

चटगांव किंग्स, बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में भाग लेने वाली एक फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट टीम है, जिसे 2015 में स्वामित्व परिवर्तन के बाद चटगांव वाइकिंग्स के रूप में नामित किया गया था. यह टीम 2013 में फाइनल में पहुंची थी, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था, लेकिन इस टीम ने कभी खिताब नहीं जीता.

वित्तीय अनियमितताओं के कारण टीम के पूर्व मालिकों एसक्यू स्पोर्ट्स एंटरप्राइज लिमिटेड के साथ समझौता समाप्त करने के बाद निलंबित कर दिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि फ्रैंचाइज़ी पर 46 करोड़ टका से ज़्यादा का बकाया है, जिसमें पहले दो बीपीएल सीज़न (2012, 2013) का बकाया, 2025 सीज़न का बकाया और 12 साल का ब्याज शामिल है।

बीपीएल टूर्नामेंट की स्थापना 2011 में बीसीबी द्वारा अपने पूर्ववर्ती संगठन, 2009/10 राष्ट्रीय क्रिकेट लीग ट्वेंटी20 के निलंबन के बाद की गई थी। इसका पहला सीज़न फरवरी 2012 में आयोजित किया गया था और मैच ढाका और चटगाँव में खेले गए थे।