IPL 2026 से पहले SRH ने नए बोलिंग कोच का किया ऐलान, 155 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले इस दिग्गज को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
Published - 14 Jul 2025, 06:00 PM | Updated - 14 Jul 2025, 06:02 PM

Table of Contents
SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) का 19वां सीजन अगले साल मार्च-अप्रैल में शुरु होने की संभावना है. लेकिन, सीजन के शुरू होने से पहले सभी फ्रेंचाइडियों ने ऑक्शन से पहले रणनीतिया बनाया शुरु कर दिया है. वहीं काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
उन्होंने आईपीएल के आगामी सीजन से पहले 155 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले भारतीय दिग्गज को बॉलिंग कोच बना दिया. चलिए आपको बताते उस प्लेयर के बारे में....
IPL 2026 से पहले SRH ने किया बोलिंग कोच का ऐलान
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन (Varun Aaron) लंदन के लॉर्ड्स में इंडिया और इंग्लैंड के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच में कमेंट्री कर रहे हैं. लेकिन, इस बीच उनके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बता दें कि IPL 2026 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने वरुण आरोन को अपना बॉलिंग कोच नियुक्त कर लिया है.
फ्रेंचाइंजी ने इस बात की ऑफिशियली पुष्टी कर दी है. SRH ने एक्स पर पोस्ट किया और जानकारी शेयर करते हुए लिखा, "हमारे कोचिंग स्टाफ में एक जबरदस्त जुड़ाव हुआ है. वरुण आरोन का हमारे नए बॉलिंग कोच के रूप में स्वागत है"
A fiery addition to our coaching staff! Welcome Varun Aaron as our new bowling coach 🔥🧡#PlayWithFire pic.twitter.com/qeg1bWntC5
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) July 14, 2025
Varun Aaron का IPL करियर
35 वर्षीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन (Varun Aaron) आईपीएल 2026 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए बॉलिंग के रूप में नजर आएंगे. बता दें कि आईपीएल में 6 फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने पंजाब, राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटन्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए क्रिकेट खेला है.
इस दौरान आईपीएल में 52 मुकाबले खेले. जिनकी 50 पारियों में 44 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान 16 रन देकर 3 विकेट लेने में भी सफल रहे. जो उनका आईपीएल करियर का बेस्ट प्रदर्शन है. वहीं आईपीएल में साल 2016 में आरसीबी का हिस्सा थे और 10 मैचों में 16 विकेट लेने में सफल रहे. यह उनका एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है.
वरुण आरोन 155 KMPH किलोमीटर की रफ्तार से फेंक चुके हैं गेंद
वरुण आरोन (Varun Aaron) को इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले. 35 वर्ष के एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2011 में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना पहला वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े में खेला था. उन्होंने ने भारत के लिए 9 टेस्ट में 18 और 9 वनडे में 11 विकेट लिए हैं. जबकि फर्स्ट क्लास करियर के 66 मैचों में 33.27 की औसत से 173 विकेट चटकाए हैं.
इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था जिसके बाद वरूण काफी सुर्खिया बटोरी थी. दरअसल, 2010-11 विजय हजारे ट्रॉफी में 21 साल की उम्र में 155 kmph किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंककर अपनी पहचान बनाई थी.
यह भी पढ़े : इंग्लैंड का ये दौरा इन 2 तेज गेंदबाजों के लिए होगा अंतिम, फिर कभी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर