IPL 2026 से पहले संजू सैमसन के बड़े भाई की रातोंरात चमकी किस्मत, इतने लाखों में फ्रेंचाइजी के साथ साइन करी डील

Published - 07 Jul 2025, 05:48 PM | Updated - 07 Jul 2025, 05:49 PM

Before IPL 2026 Sanju Samson Elder Brother Luck Shone Overnight He Signed Deal With The Franchise For So Many Lakhs

Sanju Samson: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत से पहले ही संजू सैमसन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। वो आगामी आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स के स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में नजर आ सकते हैं। दावा किया जा रहा है कि वो सीएसके में शामिल हो सकते हैं।

लेकिन इसी बीच अब संजू सैमसन (Sanju Samson) के भाई को लेकर खबर सामने आ रही है। विकेटकीपर के भाई को भी आईपीएल 2026 से पहले लाखों का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। सिर्फ ये ही नहीं, संजू सैमसन और उनके भाई एक ही टीम में खेलते नजर आने वाले हैं। आईपीएल 2026 से पहले आई इस खबर से फैंस काफी उत्साहित हैं।

IPL 2026 से पहले CSK ने खेला बड़ा खेल, 40 वर्षीय दिग्गज को चुना टीम का नया कप्तान

Sanju Samson के भाई को मिली लाखों की कीमत

Sanju Samson With Brother

आईपीएल 2026 से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को खरीदने के लिए केरल प्रीमियर लीग में जमकर बोली लगी है। जिसके बाद उन्हें कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने अपने साथ शामिल कर लिया है। केरल प्रीमियर लीग में टीम के पास पर्स में कुल 50 लाख की कीमत थी, लेकिन संजू सैमसन को खरीदन के लिए फ्रैंचाइजी ने अपनी पर्स से 26.80 लाख में खरीदा है। जिसके बाद वो कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए खेलते नजर आने वाले हैं।

सिर्फ ये ही संजू सैमसन के साथ ही सैली सैमसन को भी संजू कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने अपने साथ जोड़ा है। वो पहले ही सीजन में टीम का हिस्सा थे। साल 2025 केरल क्रिकेट लीग की नीलामी के दौरान उन्हें 75,000 रुपये के बेस प्राइस पर फ्रैंचाइज़ी को वापस बेच दिया गया, क्योंकि उन्हें कोई और बोली नहीं मिली। लेकिन अब वो अपने भाई संजू के साथ मिलकर खेलेंगे।

कोई किसी का भतीजा, तो कोई किसी का बेटा, इन 2 भारतीय खिलाड़ियों के नाम पर IPL ऑक्शन में लगेगी करोड़ों की बोली

Sanju Samson से एक साल बड़े हैं सैली

संजू सैमसन के भाई सैली सैमसन सिर्फ विकेटकीपर से एक साल ही बड़े हैं। सैली ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने घरेलू सर्किट में केरल जैसी कई टीमों का प्रतिनिधित्व किया है और केसीए रॉयल्स, वायनाड जैसी टीमों के लिए भी खेला है। अब दोनों खिलाड़ी केरल प्रीमियर लीग में एक साथ खेलते नजर आएंगे।

लीग के सबसे महंग खिलाड़ी बने Sanju Samson

केरल प्रीमियर लीग यानी कि केसीएल में संजू सैमसन ने नीलामी के कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं। वो इतिहास में सबसे ज़्यादा कीमत पाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज कोच्चि ब्लू टाइगर्स द्वारा 26.80 लाख रुपये की कीमत में खरीदा है। फैंस संजू से अच्छी परफॉर्मेंस की उम्मीद कर रहे हैं।

साऊथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, नए कप्तान की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी टीम

Tagged:

Sanju Samson Kerala Cricket League IPL 2026 Kerala Cricket League 2025 Saly Samson
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर