IPL 2026 से पहले MI-CSK ने बदल दिया अपना कप्तान, इन 2 दिग्गज खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने सौंपी टीम की कमान

Published - 06 Jul 2025, 03:52 PM | Updated - 06 Jul 2025, 03:58 PM

MI ,CSK , Texas Super Kings, MI New York , Faf du Plessis , Nicholas Pooran

MI: IPL 2025 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। उन्होंने क्वालीफायर 2 तक जगह बनाई थी। लेकिन पंजाब ने मुंबई को हराया था। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की हालत काफी खराब रही थी। टीम ने इस सीजन पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। इतने खराब खेल के बाद टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लिया है। दोनों टीमों ने अपना कप्तान बदल दिया है। इस टीम ने दो दिग्गज खिलाड़ियों को कप्तान बनाया है। आइए जानते हैं किसे दी गई जिम्मेदारी...?

MI और CSK दोनों ने कप्तानी बदली

मालूम हो कि मेजर क्रिकेट लीग का तीसरा सीजन चल रहा है। इस लीग को मिनी आईपीएल भी कहा जाता है। क्योंकि इसमें आईपीएल टीम भी शामिल है। ऐसे में इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (MI) की सिस्टर फ्रेंचाइजी भी खेल रही हैं, जिनके नाम क्रमश: टेक्सास सुपर किंग्स और एमआई न्यूयॉर्क हैं। इन दोनों टीमों की कप्तानी दिग्गज खिलाड़ियों को दी गई है।

टेक्सास टीम की कमान साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एफ डु प्लेसिस के कंधों पर है। इस दौरान वह बल्ले से काफी दमदार खेल दिखा रहे हैं। उन्होंने 9 मैचों में 51 की औसत और 175 की स्ट्राइक रेट से 409 रन बनाए हैं।

फाफ डु प्लेसिस शानदार प्रदर्शन कर रहे

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम टेक्सास में फाफ डु प्लेसिस का प्रदर्शन न सिर्फ अच्छा है। बल्कि टीम भी शानदार खेल रही है। इस दौरान 10 में कुल 7 मैच जीतकर क्लब ने 14 अंकों के साथ अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है। साथ ही वह अंक तालिका में पहले स्थान पर है। इससे पता चलता है कि वह कितना शानदार और अच्छा खेल दिखा रहे हैं।

इसके अलावा अगर मुंबई इंडियंस(MI) या न्यूयॉर्क एमआई की बात करें तो सीजन की शुरुआत में कीरोन पोलार्ड की जगह निकोलस पूरन को इस टीम का कप्तान बनाया गया था। हालांकि उनका यह फैसला गलत साबित हुआ है। क्योंकि एमआई का यह खिलाड़ी खुद भी बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पा रहा है और न ही टीम अच्छा प्रदर्शन दिखा पा रही है।

निकोलस पूरन का हालिया प्रदर्शन देखें

सबसे पहले बात करते हैं MI न्यू यॉर्क के कप्तान निकोलस पूरन के प्रदर्शन की, उन्होंने पूरे सीजन में अब तक 9 मैच खेले हैं। इस दौरान 9 मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 274 रन निकले हैं। उनका औसत 39.14 और स्ट्राइक रेट 134 रहा है।

उनके बल्ले से एक शतक भी देखने को मिला है। साथ ही 18 चौके और 13 छक्के देखने को मिले हैं। आपको बता दें कि ये आंकड़े पूरन के स्टैंडर्ड के बिल्कुल भी नहीं हैं। साथ ही पहले 5 मैचों में उन्होंने बेहद खराब खेल दिखाया था।

MI न्यू यॉर्क की टीम भी खराब खेल दिखा रही

अगर निकोलस पूरन की टीम एमआई (MI) न्यू यॉर्क के प्रदर्शन की बात करें तो इस टीम ने 9 मैचों में सिर्फ 3 मैच जीते हैं। इसके अलावा वो 6 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है। उनका नेट रन रेट भी -0.399 खराब है।

Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर