IPL 2026 से पहले कुलदीप यादव ने नई फ्रेंचाइजी के साथ साइन किया कॉन्ट्रैक्ट, अब नई जर्सी में खेलते आएंगे नजर
Published - 06 Jul 2025, 02:10 PM | Updated - 06 Jul 2025, 02:27 PM

Table of Contents
Kuldip Yadav : टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव इस समय टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। भारतीय टीम ने दो मैच खेले हैं लेकिन कुलदीप दोनों ही मैचों की प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना पाए हैं।
इसी बीच भारतीय खिलाड़ी को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक कुलदीप को किसी दूसरी फ्रेंचाइजी ने खरीद लिया है। अब वह आने वाले सीजन में किसी दूसरी टीम से खेलते नजर आने वाले हैं। आइए आपको विस्तार से पूरी जानकारी देते हैं
Kuldip Yadav को इस टीम ने 10 लाख में खरीदा
हम टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldip Yadav) की बात नहीं कर रहे हैं। बल्कि हम बात कर रहे हैं राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डोमेस्टिक प्लेयर की। वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जिन्हें दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की नीलामी में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 10 लाख में खरीदा। मालूम हो कि पहले सीजन की अपार सफलता के बाद डीपीएल का दूसरा सीजन भी खेला जाएगा।
दूसरे सीजन के लिए पुरुष और महिला खिलाड़ियों की नीलामी 6 और 7 जुलाई 2025 को नई दिल्ली में हो रही है। नीलामी से पहले सभी 8 टीमों ने अपने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया था। रिटेन किए गए खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, हर्षित राणा जैसे टीम इंडिया के खिलाड़ी भी शामिल हैं।
सिमरनजीत सिंह बीके सबसे महंगे होंगे
कुलदीप (Kuldip Yadav) के अलावा अन्य प्लेयर की बात करे तो डीपीएल नीलामी में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह बीके रहे, जिन्हें सेंट्रल दिल्ली किंग ने 39 लाख में खरीदा। आपको बता दें कि सिमरनजीत आईपीएल में SRH का हिस्सा थे। उन्हें मेगा ऑक्शन में SRH ने 1.5 करोड़ में खरीदा था। उन्होंने सिर्फ 2 मैच खेले, जिसमें उन्होंने सिर्फ 2 विकेट लिए।
हालांकि आईपीएल में उनका प्रदर्शन भले ही खराब रहा हो। लेकिन पिछले साल डीपीएल में शानदार रहा था। उन्होंने 10 मैचों में 18 की औसत और 8 की इकॉनमी से 18 विकेट लिए थे। साथ ही सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में भी वे पहले स्थान पर थे। यही वजह है कि उन पर इतनी बड़ी बोली लगाई गई है।
पिछले सीजन में कुलदीप यादव का प्रदर्शन
इसके अलावा अगर कुलदीप यादव (Kuldip Yadav) की बात करें तो उन्हें नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने खरीदा है। इससे पहले वे साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स में थे। तब उन्होंने 9 मैचों में 21 की औसत से 11 विकेट लिए थे और 8 विकेट अपने नाम किए थे। डीपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वे 10वें नंबर पर थे। यही वजह है कि नॉर्थ ने उन्हें खरीदा है।
आईपीएल में कुलदीप यादव का प्रदर्शन
आईपीएल में कुलदीप यादव (Kuldip Yadav) के प्रदर्शन की बात करें तो वे अपने आईपीएल करियर में सिर्फ तीन मैच ही खेल पाए हैं। उन्होंने ये तीनों मैच राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले हैं। टीम ने उन्हें 2022 में 20 लाख की कीमत पर खरीदा था। लेकिन 2024 में उन्हें रिलीज कर दिया गया।
राजस्थान रॉयल्स के लिए उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो इन मैचों में उनके नाम 2 विकेट हैं। अगर उनके घरेलू क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास में 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 5 विकेट लिए हैं। इसके अलावा लिस्ट ए में उन्होंने एक मैच में एक विकेट लिया है, जबकि टी20 में उन्होंने तीन मैचों में दो विकेट लिए हैं।
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर