IPL 2026 से पहले KKR की टीम का नया स्क्वॉड आया सामने, सुनील नरेन (कप्तान), रसल, सॉल्ट, लिविंगस्टोन...
Published - 09 Jul 2025, 11:15 AM | Updated - 25 Jul 2025, 01:25 AM

Table of Contents
KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने प्रदर्शन से प्रशंसकों को काफी निराश किया था। गत विजेता के तौर पर मैदान पर उतरी कोलकाता लीग चरण की समाप्ति तक 8वें स्थान तक ही पहुंच सकी और खिताब की रक्षा करने का उनका ख्वाब चकनाचूर हो गया।
हालांकि, अजिंक्य रहाणे ने टीम को ट्रॉफी जिताने का लगातार प्रयास किया, लेकिन रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन जैसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन निम्न स्तर का रहा था, जिसकी वजह से टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी।
अब आईपीएल 2026 से पहले केकेआर (KKR) की टीम का नया स्क्वाड सामने आ गया है। इस बार सुनील नरेन को जहां टीम का कप्तान बनाया गया है तो आंद्रे रसेल के साथ फिल साल्ट और लियाम लिविंगस्टोन को भी ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनाया है।
KKR का नया स्क्वाड आया सामने:
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने काफी खराब प्रदर्शन किया था। लेकिन अब उनकी सहयोगी टीम अबू धाबी नाइट राइडर्स से इंटरनेशनल लीग टी20 टीम में खिताब जीतने की उम्मीद होगी। आईएलटी20 लीग की शुरुआत 2 दिसंबर से हो रही है, जिसका समापन 4 जनवरी को होगा। इस दौरान टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे।
अबू धाबी नाइट राइडर्स ने इस मेगा टूर्नामेंट से पहले अलीशान शराफू, आंद्रे रसेल, चैरिथ असलांका, फिल साल्ट और सुनील नरेन को रिटेन किया है। वहीं, इवेंट से पहले एलेक्स हेल्स, लियाम लिविंगस्टोन और शेरफेन रदरफोर्ड को साइन किया है। यानी इस साल वह केकेआर की सहयोगी टीम के लिए धूम-धड़ाका करते हुए नजर आएंगे।
सुनील नरेन होंगे KKR के कप्तान!
इंटरनेशनल लीग टी20 के तीसरे संस्करण में अबू धाबी नाइट राइडर्स की कप्तानी की जिम्मेदारी अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी सुनील नरेन संभाल रहे थे.
- नरेन की कप्तानी में नाइट राइडर्स (KKR) ने 10 में से सिर्फ 3 मुकाबले जीते थे और सात मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
- नरेन की कप्तानी वाली टीम अंक तालिका में लीग चरण की समाप्ति के बाद आखिरी पायदान पर रही थी।
हालांकि, नए सीजन में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी तो फैंस उनसे पहले खिताब की उम्मीद कर रहे होंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि नरेन की कप्तानी में इस साल टीम के प्रदर्शन में कितना निखार देखने को मिलता है और ऑक्शन में टीम किन खिलाड़ियों के पीछे जाती है। हालांकि, अभी तक ऑक्शन की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है।
एलेक्स हेल्स, लियाम लिविंगस्टोन और शेरफेन रदरफोर्ड को किया साइन
अबू धाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders) ने इस साल ट्रॉफी जितने की उम्मीद में इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स, लियाम लिविंगस्टोन और वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड को साइन किया है। शेरफेन रदरफोर्ड का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए काफी शानदार रहा था।
जबकि लियाम लिविंगस्टोन इस साल आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जितने वाली टीम का हिस्सा रहे थे। वहीं, एलेक्स हेल्स के पास 500 से अधिक टी20 मैचों का अनुभव है, जिसका उपयोग वह इस साल अबू धाबी नाइट राइडर्स को खिताब जिताने में कर सकते हैं।
IPL चैंपियन बन लियाम लिविंगस्टोन ने तोड़ा RCB से नाता, IPL 2026 से KKR की टीम में हुए शामिल
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर